Hanuman Jayanti

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hanuman Jayanti : हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा हुडा क्षेत्र की धार्मिक संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई, जिसकी की अध्यक्षता रमेश माटा ने की। उन्होंने कहा इस बार का हनुमान जन्मोत्सव पानीपत के लिए एक अनूठा आयोजन होगा। हनुमान जन्मोत्सव में पानीपत की सभी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आज हुडा और सनौली रोड क्षेत्र की धार्मिक संस्थाओं ने संकल्प लिया कि पानीपत में हनुमान जन्मोत्सव पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। कृष्ण कृपा के सूरज डुरेजा ने कहा हनुमान जी पानीपत के विशेष  आराध्य देव हैं हमारा कर्तव्य है कि उनका जन्म दिवस धूमधाम से मनाएं। सबको रोशनी फाउंडेशन की ओर से विकास गोयल एवं सतवीर गोयल ने कहा कि पिछले अनुभव का लाभ लेकर और नई टीम का उत्साह उमंग लेकर एक नया धाराप्रवाह प्रमाणित किया जाएगा। Hanuman Jayanti
Hanuman Birth Anniversary
सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष कृष्ण रेवड़ी ने कहा कि पानीपत के सभी 200 से अधिक मंदिर अपनी छोटी बड़ी भूमिका इस कार्यक्रम में रखेंगे। प्रीतम गुलाटी, संजय बंसल, अशोक नारंग, डॉक्टर रमेश चुघ, मयंक जैन, सुरेंद जुनेजा, किशोर अरोड़ा, दीनानाथ, सूरज बरेजा, मोहिंदर बठला, हरीश कठपल, सोनू बत्रा, यश, तिलक राज छाबड़ा,  किशन, गोपाल सेठी, आरएन रावल, मुरारी चुग, कालू गुलाटी, राकेश सचदेव, किशन शर्मा, धीरज बाँगा, वेद बाँगा, चुनी लाल चुघ, कैलाश लूथरा, वेद शर्मा, लीला, कृष्ण भाटिया, जय दयाल, नीरज मिगलनी, संजय बरेजा, पुरुषोत्तम शर्मा, अमित रामदेव, अजय अहूजा, हरीश खुराना, विनीत  कत्याल, राम चन्द्र, दर्शन रामदेव, मदन लाल खट्टर आदि मौजूद रहे।
Hanuman Jayanti
Connect With Us : Twitter Facebook