Today Hanuman Birthday Celebration, आज समाज डिजिटल: हिंदू धर्म में हर त्योहार का विशेष महत्व है। आज हनुमान जयंती है और इस पावन अवसर पर देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा हुआ है। शनि महादेव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा का विधान है।

ये भी पढ़ें : Hanuman Jayanti: अप्रैल की इस तारीख को है हनुमान जन्मोत्सव, ये उपाय करने से होगी बजरंगबली की कृपा

हनुमान जन्मोत्सव के दिन इस बार शनिवार है, इसलिए तीन ऐसे विशेष कार्य हैं जिन्हें करने से शनि देव भी प्रसन्न होंगे और बजरंगबली जी भी खुश होंगे। इन कामों को करने से आप शनिवार से जुड़ी कई परेशानियों से मुक्त हो सकते हैं। इससे जीवन में सुख समृद्धि आ सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि वो तीन ऐसे कौन से खास कार्य हैं जिनके करने से शनिदेव के साथ ही हनुमान जी भी प्रसन्न होंगे।

करियर में इच्छानुसार कामयाबी नहीं तो शनि दोष

यदि आपके जीवन में आर्थिक तंगी है और अपने करियर में आपको अपनी इच्छानुसार के अनुसार कामयाबी नहीं मिल रही है तो इसकी वजह शनि दोष हो सकता है। ऐसे में हनुमान जयंती पर आप 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

राम नाम का जप करें और आखिर में हनुमान चालीसा पढ़ें

पाठ करने के थोड़ी देर बाद राम नाम का जप करें और आखिर में हनुमान चालीसा पढ़ें। यह उपाय करने से शनि दोष तो दूर होते ही हैं, साथ ही इससे मंगल ग्रह भी शांत होता है। यह उपाय करने में आपको टाइम ज्यादा लग सकता है, पर यह कार्य करने से हर क्षेत्र में आपको बेहद शुभ फल मिल सकते हैं।

मूर्ति पर तिल का तेल चढ़ाएं, मिलेगा कई गुना लाभ

यदि हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन यानी आज आप बजरंगबली जी की मूर्ति पर तिल का तेल चढ़ाते हैं तो इससे आपको कई गुना लाभ मिल सकता है, क्योंकि इस बार हनुमान जयंती वाले दिन यानी आज शनिवार भी है। हनुमान जी की मूर्ति पर तिल का तेल चढ़ाने व उनके सामने तिल के तेल का दीपक जलाने से शनि के सभी दोषों से आपको छुटकारा मिल सकता है। आर्थिक परेशानियों से भी आपको यह उपाय छुटकारा दिला सकता है। इसके अलावा ऐसा करने से आपके बिगड़े कार्य बन सकते हैं।

108 बार ‘ॐ हं हनुमते नम:’ करें

हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिर में एक नारियल लेकर जाएं। मंदिर पहुंचकर 7 दफा अपने सिर पर नारियल को वारकर इसे फोड़ दें। इसके बाद 108 बार ‘ॐ हं हनुमते नम:’ मंत्र का जप करें। ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

ये भी पढ़ें : Hanuman Jayanti पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले