आज समाज डिजिटल,जींद:
Hanuman Jayanti Celebrated: जिलेभर में शनिवार को हनुमान जयंती पर मंदिरों में जहां भजन कार्यक्रमों तथा यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह भंडारे भी लगाए गए। हनुमान गली स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह विशाल हवन व भंडारे का आयोजन किया गया।(Hanuman Jayanti Celebrated )जिसमें शहर और गांव से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हनुमान मंदिर समिति के अतुल चौहान ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से हनुमान जयंती को जोर-शोर से मनाने की तैयारियां बहुत दिनों से चल रही थी। मंदिर में शनिवार सुबह यज्ञ का आयोजन किया गया।
हनुमान गली में लगाया भंडारा, यज्ञ में श्रद्धालुओं ने डाली आहुति
श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहूति डाली। इसके बाद में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शहर और गांव से हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।(Hanuman Jayanti Celebrated )उन्होंने बताया कि इस दौरान आसपास के बाजार वालों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया और हनुमान गली के दुकानदारों ने अपनी पूरी सेवाएं भंडारे में दी। बाद में शहर के मुख्य बाजारों में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें अलग-अलग धार्मिक झांकियां दर्शाई गई। उधर, महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में हनुमान जयंती के उपलक्ष में छात्रों व अध्यापकों के द्वारा सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
हनुमान पूजन से होती है सूर्यदेव की विशेष कृपा
इस अवसर पर सर्वप्रथम गुरुपूजन व तत्पश्चात भावातीत ध्यान किया गया। ध्यान शिक्षक सतेंद्र तिवारी ने सभी बच्चों को बताया कि हनुमान पूजन से सूर्यदेव की विशेष कृपा होती है, इसलिए किसी नए काम को शुरू करने के लिए यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है।(Hanuman Jayanti Celebrated) स्कूल प्राचार्या अनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि हनुमान जी का जन्म त्रेता युग में चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को सुबह के वक्त हुआ था। इस दिन मंगलवार था। उन्होंने बताया कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा हनुमान जी की ही तरह अपने जीवन मे स्वामिभक्ति, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व धर्मपरायणता जैसे गुणों का समावेश अपने जीवन में करना चाहिए।