Hanuman Jayanti 2023 Update: देश के कई राज्यों में हनुमान जयंती की धूम, दिल्ली, बंगाल व बिहार में संगीनों के साये में त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न

0
201
Hanuman Jayanti 2023 Update

Hanuman Jayanti 2023 Update: देशभर में एक ओर जहां गुरुवार को हनुमान जयंती की धूम रही, वहीं देश की राजधानी दिल्ली बिहार व पश्चिम बंगाल सहित कुछ जगहों पर संगीनों के साये में कार्यक्रम आयोजित किए। गौरतलब है कि रामनवमी पर बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में हिंसा हुई थी जिसके मद्देनजर प्रशासन खासकर संवेदनशील जगहों पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था।

दिल्ली और गुरुग्राम में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद दिल्ली-यूपी व उत्तराखंड से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल तक राज्य सरकारों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। एहतियात के तौर पर कई जगह सुरक्षाबलों को तैनाती की गई थी। कई इलाकों में ड्रोन से भी नजर रखी गई। हिंदू युवा वाहिनी ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकाली है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोभायात्रा के लिए सुरक्षाबलों की रणनीतिक तैनाती की गई। जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुग्राम में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई।

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय कंपनी बल की तीन कंपनियां तैनात

सुभाष नगर कॉलोनी से निकाली गई शोभायात्रा में अन्य लोगों के साथ सैकड़ों महिलाएं ने हाथों में भगवाधारी ध्वज लेकर नाचती-गाती नजर आई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, बैरकपुर और हुगली में हाईकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय कंपनी बल की तीन कंपनियां तैनात की गई थी। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। हिंसा प्रभावित तथा संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू रही। कुल मिलाकर राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से हनुमान महोत्सव मनाया गया। कहीं से किसी तरह की अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।

गृह मंत्रालय ने दिए थे सतर्क रहने के निर्देश

देश के कई हिस्सों में रामनवमी पर हुई हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को हनुमान जयंती को लेकर एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा था। इसके अलावा त्योहार का शांतिपूर्ण पालन सुनिश्चित करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी करने की मंत्रालय ने हिदायत दी थी। गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से फोन पर भी बात कर राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली थी। सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने राज्यपाल सीवी बोस से भी बात कर राज्य में कानून व्यवस्था की जानकारी ली थी।

यह भी पढ़ें :  Parliament April 6 2023 Update: हंगामे की भेंट चढ़ा बजट सत्र का दूसरा चरण, संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित