Aaj Samaj (आज समाज), Hanuman Janmotsav,पानीपत: 23 अप्रैल को सब्जी मंडी से हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर श्री हनुमान जन्मोत्सव को भव्य रूप देने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

23 को हनुमान जन्मोत्सव के लिए शहर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा

जिसमें शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाएं जो महिलाओं द्वारा चलाई जा रही हैं। जैसे इनरव्हील क्लब साउथ, सेंट्रल, मिडटाउन, पानीपत, लायनेस क्लब, लायनेस क्लब ग्रेटर और श्री वूमेन पावर सोसायटी आदि की प्रधान व सचिव ने भाग लिया। विकास गोयल ने बताया कि हर भक्त को 23 अप्रैल को सालासर से लाया हुआ हनुमान जी का झंडा दिया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि 23 को हनुमान जन्मोत्सव के लिए शहर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए 20 अप्रैल को एक कार रैली का आयोजन किया जाएगा।

ये कार रैली सेक्टर-25 जिमखाना क्लब से शुरू होकर सेक्टर-12, साईं चौक, नवा कोट गुरुद्वारा, सनौली रोड, असंध रोड, शिवाजी स्टेडियम के रास्ते से होते हुए सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन में पहुंचेगी।

इस मौके पर प्रीति सिंगला, मंजू सैनी, डॉ. मंजूला, डॉ. पूजा महेंद्रीरत्ता, डॉ. कालिंदी, रुचि मित्तल, सीमा चोपड़ा, सुमित मित्तल, रमेश माटा, विकास गोयल, रमेश माटा, राजन गुप्ता और संजय बंसल ने भाग लिया।

Connect With Us : Twitter Facebook