Hanuman Janmotsav Samiti, 36 बिरादरियों ने एक साथ एक ही बर्तन में सांझा रूप से खाकर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया : उपायुक्त सारवान

0
362
Hanuman Janmotsav Samiti
Hanuman Janmotsav Samiti
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hanuman Janmotsav Samiti: पानीपत की 36 बिरादरियों ने एक साथ एक ही बर्तन में सांझा रूप से खाकर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। विचार पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने कहे। वह हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा 36 बिरादरियों सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरियों के नारे लगाते हुए तो सुना हैं, लेकिन इस तरह की सांझा सर्वसम्मति पंचायत होते पहली बार देखी है। समाज में हनुमान जन्मोत्सव के माध्यम से एकता का ताना-बाना बुना गया। यह सारे समाज के लिए एक ओढ़नी का काम करेगा। पानीपत की 36 बिरादरी जब एक साथ हनुमान जी के कार्यक्रम में संयुक्त रूप से चलेंगी तो नजारा देखने लायक होगा। Hanuman Janmotsav Samiti

हनुमान जन्मोत्सव उत्सव का एक नया अध्याय शुरू कर रहा है Hanuman Janmotsav Samiti

पानीपत की प्रथम नागरिक अवनीत कौर ने कहा हनुमान जन्मोत्सव पानीपत में उत्सव का एक नया अध्याय शुरू कर रहा है। इतने बड़े स्तर मनाया जा रहा कार्यक्रम वह भी किसी बिना सरकारी आर्थिक सहायता के अनुकरणीय है। पानीपत का बच्चा-बच्चा अपने आराध्य देव को नमन करने सड़कों पर उतरेगा। 36 बिरादरी प्रकल्प के संयोजक मेघराज गुप्ता, हरीश बंसल ने कहा कि सभी बिरादरियों ने एक मंच पर आने को लेकर काफी उत्साह है। नई पीढ़ी समाज से जुड़ना चाहती है। नई सोच सकारात्मक है। Hanuman Janmotsav Samiti

 

Hanuman Janmotsav Samiti
Hanuman Janmotsav Samiti

इन समाज के प्रतिनिधि रहे मौजूद Hanuman Janmotsav Samiti

इस अवसर पर गुर्जर समाज, ब्राह्मण समाज, बाल्मीकि समाज, हरिजन समाज, पंजाबी समाज, सैनी समाज, सिख समाज, रामगढ़िया समाज, प्रजापत समाज, बनिया समाज, जाट समाज पंचाल समाज, जैन समाज, पूर्वांचल समाज, नाई समाज, राजपूत समाज, रोड समाज, धोबी समाज, कुमाऊं समाज, महेश्वरी समाज, सपेरा समाज, वर्मा समाज, कबीरपंथी नायक समाज, जोगी समाज, खटीक समाज, कोली समाज, धानक बिरादरी, लोहार बिरादरी से मौजूद रहे।

36 बिरादरी का मिलन हिंदू समाज को एक नई मजबूती देगा Hanuman Janmotsav Samiti

सभा को संबोधित करते हुए विकास गोयल, रमेश माटा ने कहा 36 बिरादरी का मिलन हिंदू समाज को एक नई मजबूती देगा। कृष्ण रेवड़ी,  सूरज दुुरेजा ने कहा के हनुमान जन्मोत्सव पर सभी बिरादरियां अपने अपने सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करेंगे। सभा को युधिष्ठिर शर्मा, सतवीर गोयल, संजीव बंसल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर  डॉ अशोक, रमेश नारंग, राकेश बंसल, संजय बंसल आदि मौजूद रहे। Hanuman Janmotsav Samiti