Hanuman Janmotsav Nagar Yatra Panipat, जय हनुमान के जयकारों से गुंज उठा शहर

0
815
Hanuman Janmotsav Nagar Yatra Panipat
Hanuman Janmotsav Nagar Yatra Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hanuman Janmotsav Nagar Yatra Panipat: आज हनुमान जन्मोत्सव की जहां पूरे देश में धूम है और सब अपने अपने तरीके से हनुमान जयंती के आयोजन कर रहे हैं। वहीं पानीपत में आयोजित होने वाला हनुमान जन्मोत्सव प्रति वर्ष एक अनूठे ही अंदाज में आयोजित होता है।  इस बार भी शहर का नजारा कुछ अलग ही उत्साह बयां करता नजर आया। बेहद आकर्षक अंदाज में शाम करीब सवा तीन बजे संकटहर्ता भगवान हनुमान नगर यात्रा पर निकले। हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए शहर की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने बड़ी पहल की है। Hanuman Janmotsav Nagar Yatra Panipat

सनौली रोड का रूट डायवर्ट

शिक्षण संस्थाएं भी शामिल हुई। महिलाएं स्कूटी पर सवार हुई, तो विद्यार्थी भी जय हनुमान, जय हनुमान का जयकारा लगाते हुए सड़क पर दिख रहे हैं। हनुमान स्वरूप पहने श्रीराम भक्त हनुमान नाचते हुए शोभायात्रा में शामिल हो रहे हैं। वहीं शोभयात्रा निकलने से पहले ही सनौली रोड का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं कांशीगिरी मंदिर में संत अरुण दास, गीता मनीषी स्‍वामी ज्ञानानंद, कांग्रेस नेता बुल्‍ले शाह, सांसद संजय भाटिया की पत्‍नी अंजू भाटिया, समाजसेवी जगदीश सिंगला पहुंचे हैं। Hanuman Janmotsav Nagar Yatra Panipat

नगर यात्रा की खास झलकियां Hanuman Janmotsav Nagar Yatra Panipat

-करीब तीन हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल
-स्कूटी सवार 208 महिलाएं आगे
-108 से अधिक हनुमान स्वरूप हुए शामिल
-किन्नर समाज की ओर से हनुमान महाराज की पूजा होगी
– सनौली पर कांशीगिरी मंदिर से शोभायात्रा निकल चुकी है जो छह बजे देवी मंदिर पहुंचेगी।
– यात्रा मार्ग में 200 तोरण द्वार, 11 मुख्य स्वागत द्वार हैं
-20 पालकी
-108 ब्राह्मण वैदिक पाठ करते हुए चल रहे हैं
-2100 किलोग्राम चूरमा का प्रसाद भक्तों में बांटा जाएगा। Hanuman Janmotsav Nagar Yatra Panipat

हनुमान ध्वज और जय हनुमान के जयकारो से गूंजा शहर

पूरा शहर हनुमान ध्वज से अटा है और जय हनुमान की गूंज से गूंज रहा है। आटो रिक्शा पर भी हनुमान ध्वज हैं। मंदिरों में तैयारी की गई हैं। शोभायात्रा के अलावा शहर में अलग-अलग जगहों पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। सनौली रोड, भीम गोडा चौक, सेठी चौक, अमर भवन चौक, पचरंगा बाजार, पालिका बाजार, इंसार चौक, सालारगंज गेट, देवी मूर्ति कालोनी होते हुए देवी मन्दिर पंहुचेगी। मंदिर में महाआरती होगी। Hanuman Janmotsav Nagar Yatra Panipat