Hanuman Janmotsav 2022, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने किया हनुमान जन्मोत्सव गीत का विमोचन 

0
444
Hanuman Janmotsav 2022
Hanuman Janmotsav 2022
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hanuman Janmotsav 2022: हनुमान जन्मोत्सव 2022 के लिए हनुमान जन्मोत्सव का विमोचन सोमवार को महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने अपने शुभ कर कमलों से किया। महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि पानीपत का हनुमान जन्मोत्सव अपने आप में एक उदाहरण है। संस्थाएं अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करती हैं, किंतु पानीपत का यह कार्यक्रम सबका सांझा कार्यक्रम है। हनुमान जी पानीपत की नगर यात्रा के लिए पधार रहे हैं। इस विषय को लेकर बहुत ही सुंदर गीत का विमोचन पानीपत वासियों के लिए किया गया। Hanuman Janmotsav 2022

इस प्रकार हैं गीत के बोल

खबर सुनाऊ जो,
खुशी ये बताऊँ जो,
आज मेरे हनुमंत घर आवेंगे ॥
हेरी/ओरी सखी मंगल गावो री,
धरती अम्बर सजाओ री,
उतरेगी आज मेरे हनुमंत
की सवारी,

हजारों भक्त करेंगे अपने आराध्य देव की पूजा

गीत को रवि ने अपने मधुर वाणी में गाया है। हनुमान जन्मोत्सव समिति के विकास गोयल, रमेश माटा ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव नगर यात्रा पानीपत वासियों की भावना से जुड़ा विषय है सूरज दूरेजा, कृष्ण रेवड़ी ने कहा कि हनुमान जी की भक्ति पानीपत के बच्चों बच्चों में हैं। हजारों हनुमान भक्त सड़कों पर आकर अपने आराध्य देव को पूजा करेंगे। इस अवसर पर सतवीर गोयल, डॉ रमेश चुग, अशोक नारंग, संजीव मलिक, अंकुश बंसल,  कुशल गोयल रविंद्र मल्होत्रा आदि मौजूद रहे। Hanuman Janmotsav 2022