नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Hanuman Birth Anniversary In Mahendragarh : महेंद्रगढ़ की पाठशाला स्कूल के ग्राउंड में प्राचीन हनुमान व शिव मंदिर कमेटि के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से बाबा का जागरण कर मनाया गया । कार्यक्रम की अध्य्क्षता बचपन स्कूल के चेयरमैन रमेश सैनी ने की व अथिति के रूप में समाजसेवी नवीन राव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी नंदू शर्मा ने करी गणेश पूजन करके (Hanuman Birth Anniversary In Mahendragarh)
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी नंदू शर्मा ने गणेश पूजन करवा कर की । उसके बाद भजन गायक अतुल लॉमडीवाल ने गजानन गोरी के लाला, बालाजी मेहंदीपुर है सुहाना, कलयुग में देव हजारो है (Latest Mahendragarh News) बजरंग बलि का क्या कहना आदि भजन गाकर प्रभु को रिजया, उसके बाद सत्यकाम कनोडिया ने कीर्तन की है रात, एक बार बाला जी को जिसने मनाया, दरजी सील दे नीसाण मैंने बाला जी के जानो सै, व सतीश श्रवण ने एक बार तो हाथ उठाओ हनुमान के लिए, मैं के बोलू बाबा तैन सब बता को बेरो सै, ताई बैठ ले बोलेरो मैं बाला जी के चला, आनंद सोनी ने धमाल गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर ये सभी रहे उपस्थित (Hanuman Birth Anniversary In Mahendragarh)
इस मौके पर साहिल भालोटिया, दीपक, अजय, आशीष, शिवम, विकास, गोपाल, काजल, कृष्णा जांगड़ा, अमित मिश्रा, गोपाल, तपिश, यश, अनु, मन्नू, ममता सहित काफी संख्या मेंश्रद्धालु उपस्थित थे।
Connect With Us : Twitter Facebook