आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Hanumaan Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव समिति के 8 सदस्य हैं, जो हनुमान जी के मुख्य तीर्थ राजस्थान सालासर बालाजी महाराज परिसर से झंडे लेकर आए। इस अवसर पर हजारों झंडो की पूजा अर्चना सालासर तीर्थ के मुख्य पुजारियों ने करवाई। समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि सालासर तीर्थ से पूज्य झंडे पानीपत लाए गए। ये झंडे पानीपत वासी हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्राप्त कर सकेंगे। Hanumaan Janmotsav

 

Hanumaan Janmotsav

 

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar

हनुमान जी को झंडा अर्पित करने से शत्रु बाधा शांत होती है

मंदिर के पुजारी श्री गट्टू महाराज ने कहा हनुमान जी का ध्वज उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। कोई भी देवालय ध्वज के बिना अधूरा है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी का ध्वज अपने घर की छत पर अगर लगा हो तो वह हमारी रक्षा करता है। हनुमान जी को ध्वज अर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी का झंडा सभी प्रकार के ग्रह दोषों को दूर करता है। दुर्घटना से रक्षा करता है, कर्ज से मुक्ति दिलाता है। हनुमान जी को झंडा अर्पित करने से शत्रु बाधा शांत होती है। Hanumaan Janmotsav

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

लाल ध्वज चढ़ाना विशेषकर लाभकारी Hanumaan Janmotsav

हनुमान जी को लाल ध्वज चढ़ाना विशेषकर लाभकारी है। उसे देखकर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। Hanumaan Janmotsav अगर आप ध्वज अपने घर या दुकान पर लगाते हैं तो आप हमेशा लक्ष्मी से हरे भरे रहेंगे। हनुमान जन्म उत्सव समिति द्वारा हनुमान जी को सिंदूर भी अर्पित किया गया। उसी सिंदूर का टीका हनुमान जन्मोत्सव में भक्तों को लगाया जाएगा। इस अवसर पर रमेश माटा, सूरज डूरेजा, सतवीर गोयल, कृष्ण रेवड़ी, रमेश चुघ, रमेश नारंग, राजीव तुली व विकास गोयल आदि मौजूद रहे। Hanumaan Janmotsav