आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hanumaan Janmotsav Bhog: हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल को पानीपत वासियों की ओर से शहर की प्रथम नागरिक मेयर अवनीत कौर अपनी घर की शुद्ध रसोई से हनुमान जी के लिए लड्डू बनाएंगी। हनुमान जन्मोत्सव महिला समिति की ओर से संयोजिका आरती सिंगला ने कहा कि पानीपत के विधायक प्रमोद विज की पत्नी अपने हाथों से चूरमा बनाएंगी साथ ही डाक्टर अर्चना गुप्ता जिला भाजपा अध्यक्ष भी अपने हाथों से बने हुए मीठे परांठे लाएंगी।
डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने कहा कि नगर की वो रसोईयां भाग्यशाली हैं जहां हनुमान जी के लिए भोग बनेगा। शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए इसके लिए सीमा अग्रवाल ने विशेष गाइडलाइन तैयार की है। Hanumaan Janmotsav Bhog
मोनिका गर्ग के नेतृत्व में भोग का संचालन होगा
हनुमान जन्मोत्सव के 108 भोग संभाल रही मोनिका गर्ग, संयोजिका के नेतृत्व में ही भोग का संचालन हो रहा है। साथ नीलम गर्ग भी उनको पूरा सहयोग कर रही हैं। भोग इस प्रकार हैं मीठा पान सीमा, मिश्री सुनीता, मीठी लस्सी पूजा, मांगो बीते इंदु, सौंफ नेहा, एक्लार्स आभा, जैगरी मोनिका, मोती चूर लड्डू, बनाना फ्रूटी रश्मि, एप्पल रेणु, बेसन लड्डू कुसुम, फ्रूट बॉल्स नीलम, चेरी कविता, अनार सपना, मैंगो शालू, हाइड एंड सीक ज्योति, बादाम नीलम, स्लाइस पारुल, चॉकलेट पूर्ति, मखाने निर्मल, पंजीरी संजय, पेठा ऋतु, अंगूर रचना, गुलाब जामुन सोनू, टाइगर बिस्किट रवि, मिक्स फ्रूट जूस अर्णव, मिल्केक अर्चना, जीरा ड्रिंक देव आदि। Hanumaan Janmotsav Bhog
Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP
ये आइटम्स भी होंगी भोग में शामिल
ग्रेप्स कार्तिक, पिस्ता आशा, टॉफी लोकेश, गुंजिया रजनी, मुरमुरा रजत, इलाइची दाना पूनम, लिम्का राहुल, ऑरेंज कैंडिस नीलम, आता लड्डू अनीता, मेरी गोल्ड बिस्किट ज्योत्सना, ऑरेंज सुरेश, चेना मुर्गी समीक्षा, पेप्सी नेहा, गुआवा नीनू, रसबरी रसगुल्ला आर्युषी, पर्क सपना, जलेबी किरण, लीची प्रदीप, किटकैट मंजू, बर्फी शुभम, मेलोडी सजल, ओरियो आयुषी, कोको कोला अंजली, फांटा दिशा, पनीर जलेबी परवीन, फिरनी प्रेरणा, लिटिल हार्ट्स कुशिम, स्ट्रॉबेरी पूर्वी, पतिशा भव्य, ब्लैक ग्रेप्स धैर्य, क्रैक जैक सुमन, मज़ा जय भगवान, बोर्न बोर्न तनिष्क, कलाकंद सुमन आदि। Hanumaan Janmotsav Bhog