आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hanumaan Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव पानीपत की सभी संस्थाओं का सांझा कार्यक्रम है। उक्त विचार पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने हनुमान जन्मोत्सव झंडे रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विमोचन कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पानीपत का हनुमान जन्मोत्सव की यादगार आयोजन बने इसको लेकर आयोजक बहुत उम्दा तरीके से तैयारी कर रहे हैं। पानीपत की सभी संस्थाएं इसके लिए बधाई के पात्र हैं। जन्मोत्सव समिति की ओर से रमेश माटा व विकास गोयल ने कहा सालासर से आए झंडे को लेकर पानीपत में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। Hanumaan Janmotsav
पानीपत के स्वयंभू राजा नगर भ्रमण को निकलेंगे
अगर झंडे का वितरण नियोजित रूप से ना हुआ तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए हनुमान जन्मोत्सव समिति ने एक रजिस्ट्रेशन फार्म बनाया, जिसका विमोचन उपायुक्त सुशील सारवान द्वारा किया गया। हनुमान जन्मोत्सव समिति के कृष्ण रेवड़ी एवं सूरज डुरेजा ने कहा पानीपत के घर-घर में हनुमान जी पूजे जाते हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन पानीपत के स्वयंभू राजा नगर भ्रमण को निकलेंगे। नगर भ्रमण के दौरान 16 अप्रैल को पानीपत वासी श्री हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद एवं पानी का छींटा ले सकेंगे। यात्रा काशी मंदिर से देवी मंदिर तक निकलेगी। Hanumaan Janmotsav