नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड इलेवन के साथ प्रैक्टिस मैच खेला। इस प्रैक्टिस मैच में भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने शतक ठोक कर टीम ने जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। विहारी ने अपने इस शतक को अपने प्यार यानि अपनी पत्नी के नाम कर दिया और पत्नी वैलेंनटाइन का गिफ्ट दिया।
हनुमा विहारी ने वैलेंनटाइन डे वाले दिन न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ दिया। विहारी ने अपने इस शतक को अपनी पत्नी के नाम कर दिया और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे आशा है कि आपको यह गिफ्ट बहुत पसंद आया होगा? इस पर विहारी की पत्नी ने भी कमेंट करके लिखा कि मुझे यह गिफ्ट बहुत पसंद आया।