Hansraj firing outside Hans office: हंसराज हंस के आॅफिस के बाहर फायरिंग

0
352

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंसराज हंस के आॅफिस के बाहर गोलियां चली जिसकी वजह से वहां अफरा तफरी मच गई। गोलियां चलने के समय सांसद हंसराज हंस का दफ्तर बंद था। घटना को लेकर रोहिणी के डीसीपी एसडी मिश्रा ने कहा कि रोहिणी कार्यालय के बार हवा में गोलियां चलाई गई हैं। व्यक्ति की पहचान कर ली गई हैं। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की पहचान कर आगे की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस आरोपी पूछताछ कर रही है जिससे ये पता चल सके कि उसने आॅफिस के बाहर फायरिंग क्यों किया और इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है।