Hisar News : रवींद्र सैनी की हत्या के विरोध में आज बंद रहेगा हांसी

0
157
रवींद्र सैनी की हत्या के विरोध में आज बंद रहेगा हांसी
रवींद्र सैनी की हत्या के विरोध में आज बंद रहेगा हांसी

Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार बंद का आह्वान किया गया है। हिसार में व्यापारियों से फिरौती मांगने के विरोध में 6 जुलाई को हिसार बंद का आह्वान किया गया था। वहीं अब हांसी में जजपा नेता व शोरूम मालिक रवींद्र सैनी की हत्या के विरोध में हांसी बंद का आह्वान किया गया है। शहर के सभी संगठनों द्वारा हांसी बंद का फैसला लिया गया है। वहीं, गुरुवार को हत्या के विरोध में शहर आॅटो मार्केट बंद रही। दोपहर से ही शहर बंद के आह्वान को लेकर शहर में रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट शुरू कर दी गई थी। सभी संगठनों के नेता और लोग सुबह 8 बजे चौपटा बाजार में एकत्रित होने का फैसला लिया गया है। हत्या के विरोध में शहर के स्थानीय नेता सरकारी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी भी रवींद्र के परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दोपहर करीब 1 बजे व्यापारी व परिजनों ने सरकारी अस्पताल में धरना लगा दिया। धरने पर बैठे परिजनों ने कहा कि रविंद्र सैनी के प्रतिष्ठान पर दो बार तोड़फोड़ व गोली की वारदात को अंजाम दे चुके थे।