Handloom Day : सात अगस्त को मनाएंगे हथकरघा दिवस

0
170
Handloom Day
Handloom Day
Aaj Samaj (आज समाज),Handloom Day,पानीपत : आगामी 7 अगस्त को आईआईएचटी एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से हथकरघा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सौ से अधिक हथकरघा बुनकरों को सम्मानित किया जाएगा। सेक्टर 25 में हुई बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से प्रधान धर्मवीर सिंह वह ओपी रनोलिया ने की। विचार गोष्ठी में ऑल इंडिया आईआईएचटी एलुमनी एसोसिएशन के सभी राज्यों से आए सदस्य शामिल हुए। आरंभ में भंवर लाल सेक्रेटरी द्वारा हथकरघा दिवस मनाए जाने के बारे में सभी को जानकारी दी और पिछले वर्ष बनाए गए हथकरघा दिवस के बारे में प्रकाश डाला। धर्मवीर सिंह ने कहा कि अपने स्तर पर उचित बुनकरों से संपर्क किया जाए और एक सूची तैयार किया जाए। एक कमेटी बनाकर इसको फाइनल  जांच पड़ताल के बाद लिस्ट बना ली जाए ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। कार्यक्रम की सफलता के लिए राकेश जैन व अरुण कुमार जोनल हेड दिल्ली को विशेष प्रभार दिया गया।
  • सौ से अधिक बुनकरों को सम्मानित किया जाएगा
  • सेक्टर 25 में आईआईएचटी एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक

बुनकरों के लिए भवन बने, सुविधाएं दी जाएं

निर्णय लिया गया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मांग की जाए कैसे हम बुनकरों की स्थिति को सुधार सकते हैं l जैसे रहन सहन बिजली पानी और अच्छी शिक्षा के लिए उनकी कॉलोनी के पास सरकारी स्कूल की व्यवस्था ताकि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें और किसी आपदा या बुराई बचाया जा सके। पानीपत व अन्य राज्यों जहां हथकरघा अधिक हैं वहां भवन निर्माण के लिए राशि प्रदान की जाए। जिससे नया आने वाला छात्र कुछ समय के लिए अपना रहने की व्यवस्था कर सकें। सरकार द्वारा एक प्लेसमेंट सेल बनाया जाए जिससे उन सभी इंस्टिट्यूशन के बच्चों का डाटा हो और उनको उपयुक्त जगह पर नौकरी दिलाई जा सके। इस अवसर पर रामफल सैनी, गौतम मेहरा, आदेश जैन , वारिस खान, संदीप डोशज, हिमांशु माथुर, से के सुमन, संजीव चोपड़ा, हिमांशु मिश्रा व सुरेश सेलम आदि मौजूद रहे।