Aaj Samaj (आज समाज),Handicraft Products Of Panipat Region Awarded,पानीपत: दिल्ली में आयोजित एशिया फोटो फेयर की आयोजक हिना परबल मेहता ने स्वयं अपने हाथों से पानीपत के विकास गोयल को यह पुरस्कार दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में हथकरघा में हस्तशिल्प ने विश्व स्तरीय उपलब्धि हासिल की है। सृजनात्मकता वह विचार है जो किसी समूह में विस्तृत सांतत्य का निर्माण करता हैं। सृजनात्मकता के कारक हैं आदर्शात्मक, मौलिकता, अनुकूलता, सांतत्य लोच एवं विकास की ओर अग्रसर है। पानीपत के विकास गोयल को यह पुरस्कार लघु सूक्ष्म उदय मंत्रालय की नवीनतम इकाई के रूप में उत्पादों की नवीनतम सृजनात्मक प्रयोग के लिए नवाजा गया। इस अवसर पर इस अवसर पर रवि आहूजा, सुमित वाधवा, अरुण शर्मा, पूनम माना, शिव शंकर, दिनेश कुमार, संजीव गर्ग आदि मौजूद रहे।