Kaithal News: कैथल में खाना बनाते समय कूकर फटने से हैंडबॉल खिलाड़ी की टांग टूटी

0
97
Kaithal News: कैथल में खाना बनाते समय कूकर फटने से हैंडबॉल खिलाड़ी की टांग टूटी
Kaithal News: कैथल में खाना बनाते समय कूकर फटने से हैंडबॉल खिलाड़ी की टांग टूटी

नेशनल स्तर पर खेल चुकी श्वेता
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के एक गांव में खाना बनाते समय कुकर के फटने से नेशनल हैंडबॉल खिलाड़ी की टांग टूट गई। घायल हैंडबॉल खिलाड़ी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि टांग की हड्डी दो जगहों से टूटी है। डॉक्टरों ने उसका आॅपरेशन करने का बात कही है।

कुकुर में आलू रही थी उबाल

कैथल के गांव खानपुर में रहने वाली घायल खिलाड़ी श्वेता उर्फ वर्षा सैनी ने बताया कि दो दिन पहले वह सब्जी बनाने के लिए रसोई में कूकर में आलू उबाल रही थी। अचानक से कूकर फट गया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। जैसे ही कूकर फटने से धमाका हुआ तो पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुंरत परिजनों को बुलाकर युवती को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया।

इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में खेल चुकी श्वेता

युवती के भाई साहिल ने बताया कि उसकी बहन श्वेता नेशनल स्तर पर गेम खेल चुकी है। इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भी कई बार खेली और जीती है। अब उसके टांग व पैर की हड्डियां टूट गई हैं। साहिल ने उम्मीद जताई कि उसकी बहन जल्द ठीक हो जाएगी और अपने करियर पर फिर से फोकस करेगी।

रेलवे में नौकरी के लिए कर रही थी तैयारी

श्वेता ने बताया कि वह खेलों के साथ-साथ रेलवे विभाग में नौकरी पाने के लिए तैयार कर रही है। इस हादसे के बाद उसके पैर में जो नुकसान हुआ है, उससे काफी भयभीत है कि वह ठीक से खेल पाएगी या नहीं। वहीं डॉक्टरों ने उसे जल्द ठीक होने का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री