मनोज वर्मा, कैथल :
हैंड वॉश डे के अवसर पर उपस्थित छात्र व मुख्यातिथि
स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल में कमान अधिकारी 10 हरियाणा बटालियन कुरुक्षेत्र (एन सी सी) के निर्देश अनुसार द्वारा ए एन ओ जितेंद्र पुरी के मार्गदर्शन में एवं विद्यालय प्राचार्य रविंद्र शर्मा के सानिध्य में हैंड वॉश डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कैडेट्स के हाथ धुलवाए गए व उन्हें सफाई व्यवस्था के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर उन्हें संबोधित करते हुए प्राचार्य रविंद्र शर्मा ने उन्हें सफाई के महत्व एवं आसपास के परिवेश और हाथ से फैलने वाले रोगों से बचाव संबंधी एवं सफाई रखने संबंधी जानकारियां भी दी। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में समय-समय पर हैंड वॉश डे का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर डॉक्टर प्रद्युम्न भल्ला, मेघाव्रत एवं सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में उत्साह से भाग लिया।
ये भी पढ़ें : इसराणा(पानीपत) को उपमंडल बनाने पर इसराणा हल्क वासियों ने किया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी का धन्यवाद
ये भी पढ़ें : रोड सेफ्टी के काम नहीं कर रहा पीडब्ल्यूडी, डीटीओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा