नहीं फटा ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

Punjab Crime News (आज समाज), नवांशहर : प्रदेश में एक बार फिर से पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश अपराधियों द्वारा की गई है। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी समय रहते विस्फोटक का पता लग जाने के चलते किसी तरह का नुकसान नहीं हो पाया। लेकिन बार-बार पुलिस पर इस तरह से हमला करने की कोशिश से अपराधियों की मंशा जरूर सामने आ गई है। इस बार नवांशहर पुलिस को निशाना बनाने की असफल कोशिश सामने आई है। जानकारी के अनुसार नवांशहर के थाना काठगढ़ की पुलिस चौकी आंसरों में ग्रेनेड फेंका गया है।

पुलिस चौकी के भीतर ग्रेनेड मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है। जैसे ही इसकी सूचना आलाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। इसके बाद विस्फोटक फटने से पहले बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया। नवांशहर जिले में इस तरह की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। उधर इस मामले में एसएसपी डॉ. महताब सिंह ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। किसी भी तरह की जानकारी देने से गुरेज किया गया। एसपी (जांच) मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा की जाएगी।

अजनाला थाने के बाहर मिले थे शक्तिशाली विस्फोटक

अमृतसर के अंतर्गत आते अजनाला में पुलिस थाने के बाहर एक सप्ताह पहले शक्तिशाली विस्फोटक मिलने से सनसनी फैल गई थी। उस समय वहां से गुजर रहे राहगीरों ने विस्फोटक देखे थे। जिसके बाद सूचना थाना पुलिस के पास पहुंची। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस तुरंत विस्फोट निरोधी दस्ते को लेकर मौके पर पहुंची और विस्फोटकों को जब्त कर लिया था। उस समय बताया गया था कि आईईडी पुलिस ने जब्त की थी उसमें विस्फोटक काफी ज्यादा था।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सहयोग दें युवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Bathinda Crime News : बठिंडा में प्रेमी ने गला घोंटकर की प्रेमिका की हत्या

उस समय एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभी तक जो सीसीटीवी फुटेज खंगाली है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि दो बाइक सवार युवकों ने इसे रात करीब 10 बजे थाने के बाहर रखा था। उन्होंने कहा कि हमने जांच तेज कर दी ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। एसएसपी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित देश के आखिरी थाने अजनाला के बाहर मिली आईईडी का मैकेनिज्म जानने में पुलिस और सेना के विशेषज्ञ लगे हैं। इतना पता चला है कि यह विस्फोटक काफी खतरनाक था।

ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या 

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं युवा : मान