अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

0
533
अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े
अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
अंबाला में दो माह पहले यानी कि मार्च में नेशनल हाईवे (चंडीगढ़-अंबाला रोड) पर मिले तीन हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, आईईडी और टाइमर के संबंध भी करनाल में पकड़े गए आतंकियों से जुड़ रहे हैं। करनाल के बसताड़ा टोल के पास पकड़े गए ये आतंकी 10 दिन की रिमांड पर हैं।

आतंकियों ने माना विस्फोटक सामग्री उनकी, लेकिन लोकेशन न मालूम

इन आतंकियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ जगहों पर विस्फोटक सामग्री और आईईडी रखी थी, लेकिन वह यह नहीं जानते कि वह जगह हरियाणा की थी या पंजाब की। दरअसल, अंबाला में भी जहां तीन हैंड ग्रेनेड और आईईडी मिले थे, वह हरियाणा-पंजाब की सीमा है। काबिलेगौर है कि अंबाला शहर की महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी सद्दोपुर के नजदीक खाली मैदान में 20 मार्च को उक्त विस्फोटक सामग्री व हैंड ग्रेनेड टाइमर और डेटोनेटर के साथ मिले थे। उस वक्त भी यहीं अंदेशा लगाया जा रहा था कि यह हथियार पाकिस्तान से आतंकियों को सप्लाई करने के लिए भेजे गए थे।

आशंका: चंडीगढ़ को दहलाने की थी कोशिश

अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े
अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

यह भी आशंका जताई जा रही थी कि इस विस्फोटक सामग्री और हैंड ग्रेनेड के जरिए चंडीगढ़ को दहलाने की साजिश रची जा रही थी। पंजाब पुलिस, हरियाणा पुलिस समेत केंद्रीय एजेंसियां भी इसकी जांच में जुटी है। इसी बीच इन जांच एजेंसियों को करनाल में पकड़े गए इन आतंकियों से कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिससे ये सामने आ रहा है कि अंबाला में यह विस्फोटक सामग्री व हैंड ग्रेनेड इन्हीं आतंकियों ने वहां रखे थे मगर यह आतंकी अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि जहां उन्होंने ये सामग्री रखी थी वह पंजाब की हद थी या हरियाणा की।

निशानदेही के लिए अंबाला आ सकती है पुलिस

सूत्र बताते हैं कि इन आतंकियों को निशानदेही के लिए करनाल पुलिस अंबाला भी ला सकती है। अंबाला के एसपी जश्नीप सिंह रंधावा भी मानते हैं कि करनाल से जो आतंकी पकड़े गए हैं। उन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में यह माना है कि उन्होंने कुछ जगह आइईडी और विस्फोटक सामग्री रखी थी। उनसे करनाल पुलिस पूछताछ कर रही है। करनाल पुलिस के इनपुट के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।