Prime Minister Adarsh Gram Yojana

योजना के सभी चार मानकों में सर्वाधिक अंक हासिल करके देशभर में पहला स्थान किया हासिल
आज समाज डिजिटल, हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अग्रणी जिलों में शामिल हमीरपुर जिला की उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। अब केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में भी यह जिला देश भर में प्रथम स्थान पर आया है।

केंद्र सरकार की ओर से जारी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की ताजा रैंकिंग के अनुसार जिला हमीरपुर ने योजना के सभी चार मानकों में सर्वाधिक अंक हासिल करके देशभर में पहला स्थान हासिल किया है।

गांवों के विकास के आकलन के लिए केंद्र सरकार ने चार मानक तय किए

उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों के विकास के आकलन के लिए केंद्र सरकार ने चार मानक तय किए थे। इन चारों मानकों में जिला हमीरपुर अव्वल पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हमीरपुर के 17 गांवों का चयन किया गया था। इसमें भोरंज से 10 गांव, सुजानपुर से 3 तथा नादौन से 3 और बड़सर से एक गांव चयनित किया गया।

चयनित गांवों में आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार से प्रत्येक गांव के लिए 20-20 लाख रुपए मिले थे। योजना शुरू होने के बाद प्रत्येक गांव के लिए 22 करोड 83 लाख रुपए की ग्राम विकास योजना तैयार की गई और इन योजनाओं को तेजी से अमलीजामा पहनाया गया।

17 गांवों में विकास कार्य करवाए गए : उपायुक्त Prime Minister Adarsh Gram Yojana

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्राप्त धनराशि के अलावा विभिन्न विभागों की अन्य योजनाओं के साथ कनवर्जेंस के माध्यम से भी सभी 17 गांवों में विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित कुल 40 अंको के विभिन्न पैरामीटर पर विकास कार्य करवाने में हमीरपुर जिला अव्वल रहा है। निर्धारित कुल 40 अंकों में से हमीरपुर जिला को देशभर में सबसे अधिक 38 अंक मिलने पर प्रथम स्थान हासिल हुआ है।

गांवों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हुआ : उपायुक्त

उपायुक्त ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए सभी विभागों, अधिकारियों-कर्मचारियों और पंचायत जनप्रतिनिधियों के बेहतरीन समन्वय से इन विकास कार्यों को अंजाम दिया गया तथा इससे सभी गांवों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है।

इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी और पंचायत जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिला के अधिकारी-कर्मचारी एक बेहतरीन टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं तथा उन्हें जिलावासियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी के परिणामस्वरूप जिला हमीरपुर नित नई बुलंदियों को छू रहा है।

Prime Minister Adarsh Gram Yojana

Read Also : Mobile Medical Vehicle मोबाइल मेडिकल वाहन से गांव गांव उपलब्ध होगा निःशुल्क उपचार

Also Read : 14वीं बढ़ोतरी में 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा

Connect With Us : Twitter Facebook