हमीरपुर में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर सरकार को घेरेंगे केजरीवाल

0
258
kejriwal
kejriwal

आज समाज डिजिटल, Hamirpur News:
पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या और भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद अब पार्टी की शाख बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने फ्रंट संभालने का मन बना लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हिमाचल में खुद कमान संभालने का फैसला लिया है।

रैलियां छोड़, इनडोर टाउनहाल कार्यक्रम करेगी

आम आदमी पार्टी बड़ी रैलियां न करके अब इनडोर टाउनहाल कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद करने जा रही है। केजरीवाल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह संसदीय क्षेत्र से इसका आगाज करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल 11 जून को हमीरपुर में टाउनहाल कार्यक्रम करके जनता के साथ सीधा संवाद करने वाले हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनडोर होने वाले इस कार्यक्रम में लिमिटेड लोगों के साथ केजरीवाल एजुकेशनल हब हमीरपुर में शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य, महंगाई और रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र और हिमाचल सरकार को घेरने वाले हैं।

अपनी नहीं सुनाएंगे, जनता की सुनेंगे

जनता से संवाद करने के दौरान वे केवल अपनी न सुनाकर जनता के मन में क्या है, उसकी भी टोह लेंगे। विदित रहे कि दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपना संगठन घोषित किया है। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष और क्षेत्रों के प्रभारियों की तैनाती की गई है। ऐसे में केजरीवाल अब अपने पूरे संगठन के साथ जनता के बीच जाकर उनसे संवाद करने वाले हैं।

बताते चलें कि पहले जिला मंडी और फिर कांगड़ा में आम आदमी पार्टी ने अपने रोड शो और रैलियां आयोजित की थीं, जिसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिले थे। उसके बाद हमीरपुर और शिमला पार्लियामेंट्री में भी इस तरह की रैलियां की जानी थीं, लेकन पंजाब में गायक मूसेवाला की हत्या के बाद वहां बिगड़े हालात और उसके बाद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन पर ईडी की छापेमारी के बाद पार्टी का ग्राफ एकाएक नीचे आ गया है।

पार्टी में डैमेज कंट्रोल की कवायद

पार्टी को हुए इस डैमेज को कंट्रोल करने के लिए अब केजरीवाल को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर में दो दिवसीय भाजपा कार्यसमिति की बैठकें आयोजित करके मिशन रिपीट का जो ताना-बाना सेट किया है और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह खुद फील्ड में उतर आई हैं, उस सियासी माहौल में आम आदमी पार्टी खुद को कहां स्टेंड कर पाती है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल