पहले मनाली, अब हमीरपुर में फायरिंग, आधी रात को बरसाईं गोलियां

0
334
Firing in Hamirpur
Firing in Hamirpur

आज समाज डिजिटल, Hamirpur News:
मनाली के बाद अब हमीरपुर में भी फायरिंग की गई है। मंडी और हमीरपुर सीमा पर सटे जाहू में मुड़खर तुलसी गांव में आधी रात एक घर पर फायरिंग हुई। घर पर रात 12 बजे के करीब 5 राउंड फायरिंग की गई। गोलियों के निशान घर के दीवार पर दिख रहे हैं।

रात को ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई है और मौके पर चली हुई गोलियों के खोल भी बरामद किए गए हैं। गोलियों की आवाज होने से अचानक से पूरा गांव सहम गया। अनुज नाम के व्यक्ति के घर पर यह फायरिंग हुई है। फायरिंग के बाद जैसे ही अनुज अपने परिवार जनों के साथ बाहर निकले तो अंधेरा होने की वजह से वह गोली चलाने वालों को नहीं देख पाए। गोलीबारी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.

पेशे से बस आपरेटर हैं अनुज

अनुज बस आपरेटर हैं और उनके पास 3 प्राइवेट बसें हैं। मुड़खर पंचायत के मुड़खर तुलसी गांव में वह अपने माता-पिता के साथ घर पर थे। जब रात को गोलियां चली तो उनकी मां को सबसे पहले पता चला। उन्हें लगा कि घर के साथ लगते बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से आवाज हुई है, लेकिन एक के बाद एक लगातार पांच बार आवाज आने से उन्होंने बाहर आकर देखा तो दीवार पर निशान पड़े हुए थे।

इसके बाद मां ने बेटे अनुज को उठाया और आस पड़ोस के लोग ही एकत्र हो गए। रात को दो बजे के करीब पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर चली हुई गोलियों के कवर बरामद किए गए हैं तथा वीडियोग्राफी भी की गई है।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन