प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है। हर किसी को अपने गंतव्य या घर जाने की जल्दी है। पर बंद रेलवे फाटक को नीचे से क्रास कर जाने की जल्दी भारी पड़ सकती हैं। बात कर रहे हैं शहर के हमीदा रेलवे फाटक की। जहां से वाहन चालक फाटक बंद होने के बावजूद अपने वाहनों को फाटक के नीचे से निकाल कर लेकर जाते हैं। जो कि किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। हमीदा रेलवे फाटक से रोजाना हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। पर फाटक बंद होने के बाद नीचे से गुजरना खतरे से खाली नहीं।

कई बार हो चुके हैं हादसे

हालात ये हैं कि जिम्मेदार भी इस बात से अनजान बने हुए हैं। वहां किसी कर्मचारी की ड्यूटी लोगों को फाटक के नीचे से गुजरने से रोकने के लिए नहीं लगाई हुई। हालांकि शनिवार को पुलिस कर्मचारी लोगों को रोकते नजर नही आए। लेकिन ये कर्मचारी भी कभी-कभी ही दिखाई देते हैं। लोगों ने बताया कि हमीदा फाटक पर वाहन चालकों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं लेकिन लोग उन हादसों से सबक लेने की बजाय निरंतर बंद फाटक के नीचे से गुजर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर लगाया मेगा रक्तदान कैंप

ये भी पढ़ें : करनाल सवालों के घेरे में फर्जी BPL कार्ड घोटाले की जांच

ये भी पढ़ें : सनातन धर्म मंदिर में संक्रांति पर लंगर

ये भी पढ़ें : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिला सचिवालय पर प्रदर्शन 28 को

 Connect With Us: Twitter Facebook