Hamas Military Chief: इजरायल ने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दाइफ के मारे जाने की पुष्टि की

0
66
Hamas Military Chief इजरायल ने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दाइफ के मारे जाने की पुष्टि की
Hamas Military Chief : इजरायल ने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दाइफ के मारे जाने की पुष्टि की

Hamas Military Chief Mohammed Daif Dead, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल ने कई दिन के सस्पेंस के बाद आज हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ के मारे जाने की पुष्टि कर दी। माना जाता है कि मोहम्मद दाइफ ही 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इजरायल ने आज बयान जारी कर कहा कि मोहम्मद दाइफ पिछले महीने गाजा में हवाई हमले में मारा गया।

इजरायली रक्षा बलों एक्स पर की घोषणा

इजरायली रक्षा बलों (आईडीफ ) ने एक्स पर घोषणा कर कहा कि 13 जुलाई को लड़ाकू विमानों के हवाई हमले में मोहम्मद दाइफ मारा गया था। यह एयर स्ट्राइक गाजा के दक्षिणी इलाके खान यूनिस में की गई थी। इस्राइली सेना का यह बयान हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत के एक दिन बाद ही आया है। हानिया की बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई। ईरान ने इजरायल पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है।

खुफिया जानकारी के आधार पर किया था हमला

आईडीफ ने बताया कि उन्हें कुछ ही घंटे पहले ही खुफिया जानकारी मिली है कि मोहम्मद दाइफ की जुलाई में ही मौत हो चुकी है। इजरायल ने खान यूनिस इलाके में स्थित एक कंपाउंड को निशाना बनाकर 13 जुलाई को एयर स्ट्राइक की थी। इसी हमले में मोहम्मद दाइफ मारा गया।

दाइफ का मारा जाना बड़ी कामयाबी : इजरायल

इजरायली सेना को सूचना मिली थी कि इस कंपाउंड में मोहम्मद दाइफ आया था। इसी आधार पर कंपाउड पर हवाई हमला किया गया था, लेकिन हमले में दाइफ मारा गया या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। अब पुष्टि होने पर इजरायली सेना ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है। इजरायल के एक मंत्री ने कहा है कि यह एक बड़ी सफलता है।

करीब दो दशकों तक कमांडर रहा दाइफ

58 वर्षीय मोहम्मद दाइफ हमास की इज-अल-दीन अल कसाम ब्रिगेड का कमांडर था और करीब दो दशकों तक इस पद पर रहा। दइफ को इस्राइल का सबसे बड़ा दुश्मन और हमास की सैन्य ताकत के पीछे सबसे अहम माना जाता था। इस्राइल में 7 अक्तूबर को हुए हमले के पीछे मोहम्मद दइफ को ही मास्टरमाइंड माना जाता है। उस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी और ढाई से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था।