Aaj Samaj (आज समाज), Hamas Israel War, तेल अवीव: इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बीच फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास गाजा में कैद कुछ बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हो गया है। कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक वीडियो संदेश में यह घोषणा की है। गौरतलब है कि हमास ने सात अक्टूबर को जब इजराइल पर हजारों रॉकेट दागकर इस देश के कई शहरों में खून-खराबा किया था, उसी दिन इसके आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ करके कई लोगों को बंधक बना लिया था और अब भी उसके कब्जे में इजरायल व अन्य देशों के 230 से भी ज्यादा लोग हैं।
- आईडीएफ ने गाजा में तेज किया ‘आपरेशन टनल’
- इजरायल व अन्य देशों के 230 लोग अभी कब्जे में
कुछ विदेशियों को रिहा कर देंगे : हमास
इजरायल से मुकाबले के लिए हमास के आतंकी इन लोगों को मानव शिल्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। हमास की ओर से इजरायली बलों को कब्रिस्तान और दलदल में बदलने का भी वादा किया गया है। ओबैदा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने बिचौलियों को सूचना दे दी है कि वह कुछ विदेशियों को रिहा कर देंगे। हमास द्वारा बंधक बनाए गए 230 से भी ज्यादा लोगों में इजराइल के सैनिकों के अलावा, आम नागरिक और कुछ विदेशी भी शामिल हैं।
अभी तक कुल 5 बंधक बाहर आए
बता दें कि हमास के चंगुल से अभी तक कुल 5 बंधक बाहर आए हैं। इन बंधकों की रिहाई राजनयिक चैनल के माध्यम से हुई है, जिसमें कतर और इजिप्ट ने अहम भूमिका निभाई है। कई मानवाधिकार संगठन और संयुक्त राष्ट्र ने भी हमास से इन बंधकों को रिहा करने के आदेश दिए थे। सात अक्टूबर से जारी जंग को बुधवार को 25 दिन हो गए और अब तक दोनों पक्षों के करीब 10 हजार लोग इसमें मारे जा चुके हैं। मृतकों में हजारों बच्चे भी शामिल हैं।
गाजा में मारे गए 8,525 लोगों में 3,542 बच्चे
इजरायल-हमास की जंग के बाद से अब तक अकेले गाजा में ही 8,525 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 3,542 बच्चे हैं। गाजा में मंगलवार को इजरायल के दो सैनिक भी मारे गए। ऐसे में इजरायली सेना ने ‘आॅपरेशन टनल’ को तेज कर दिया है। इजरायली सेना ने ‘आॅपरेशन टनल’ के तहत गाजा में हमास की सुरंगों पर तोप के गोले दागने शुरू कर दिए हैं। इजरायल का टारगेट गाजा के अंदर बनी सुरंगें हैं क्योंकि इन सुरंगों में हमास के आतंकी छिपे हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि गाजा के अल शिफा और अल कुद्स अस्पताल के अंदर से ही हमास की सुरंगों के रास्ते खुले हैं। इन सुरंगों में काफी लोगों ने शरण ली है।
यह भी पढ़ें :
- India Bangladesh Three Key Projects: पीएम मोदी और हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया 3 प्रोजेक्ट्स का ‘श्री गणेश’
- Opposition Mobile Hacking: विपक्ष के केंद्र सरकार पर जासूसी के आरोप निराधार
- Israel Gaza War: इजरायल-हमास जंग से भारत में महंगाई बढ़ेगी, पर कई फायदे भी?
Connect With Us: Twitter Facebook