Hamas Hostages News: इजरायल से जंग के बीच हमास ने छोड़े दो और बंधक

0
249
Hamas Hostages News
बंधक दो बुजुर्ग महिलाएं व उनके साथ हमास के आतंकी उन्हें अपने कब्जे से रिलीज करने के दौरान।

Aaj Samaj (आज समाज), Hamas Hostages News, तेल अवीव: चरमपंथी संगठन हमास ने दो और बंधकों को छोड़ दिया है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के साथ पिछले 18 दिन से जंग लड़ रहे इस आतंकी संगठन के प्रवक्ता ओसामा हमदान ने यह जानकारी दी है। 23 अक्टूबर को दो महिलाओं को छोड़ा गया है। बता दें कि हमास ने गाजा पट्टी से 7 अक्टूबर को इजरायल के कई शहरों में जब हजारों रॉकेट दागे थे, उस समय इसके आतंकी कई लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे।

  • छोड़ी गई महिलाओं में एक 79 व दूसरी 85 वर्षीय
  • अब भी हमास ने 222 लोगों को बंधक बना रखा है

रिहा की गईं बंधक नुरिट कूपर व योचेवेद लिफ्शिट्ज

स्थानीय मीडिया ने रिहा किए गए बंधकों की पहचान नुरिट कूपर (79) और योचेवेद लिफ्शिट्ज (85) के रूप में की है। महिलाओं और उनके पतियों को गाजा सीमा के पास नीर ओज के किबुत्ज में उनके घरों से बंधक बना लिया गया था। हमास ने उनके पतियों को रिहा नहीं किया है। इससे पहले हमास ने पिछले सप्ताह अमेरिकी मां जुडिथ रानन और उनकी बेटी नताली को छोड़ा था। दो और लोगों के छूटने की रिपोर्ट्स ऐसे समय आई हैं जब अमेरिका ने इजरायल को जमीनी हमले में देरी करने की सलाह दी है।

पिछले सप्ताह छोड़ी गई थीं अमेरिकी मां-बेटी

एक रिपोर्ट के अनुसार हमास ने कहा है कि उसने कतर और मिस्र की मध्यस्थता के चलते मानवीय कारणों और स्वास्थ्य कमजोर होने के चलते दोनों महिलाओं को रिहा किया है। इजरायल की तरफ से अभी हमास की ओर से छोड़ी गईं दो महिलाओं पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है। इजराइल ने शुक्रवार को बताया था कि गाजा में हमास ने अब भी 222 लोगों को बंधक बना रखा है।

हमें कुछ नहीं मिला, मानवीय आधार पर बंधकों को छोड़ा : हमदान

हमास प्रवक्ता ओसामा हमदान का कहना है कि बंधकों को छोड़ने पर उन्हें कुछ नहीं मिला है। उसने कहा, हमने मानवीय आधार पर उन्हें छोड़ा है। हमास प्रवक्ता ने इजरायल पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। हमदान ने कहा, ‘हमने उन्हें रिहा करने के लिए कम से कम कुछ समय के लिए गाजा पर बमबारी बंद करने, उन्हें रेड क्रॉस के पास भेजने और फिर उन्हें अधिकारियों के पास भेजने के लिए कहा था। इजरायलियों ने उसका पालन नहीं किया, जिससे पता चलता है कि इजरायली पक्ष पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook