Aaj Samaj (आज समाज), Hamas Hideouts In Schools, यरुशलम: इजरायल के सुरक्षा बलों ने शनिवार को सुबह एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें उत्तरी गाजा में स्थित एक किंडरगार्टन और एक प्राथमिक स्कूल के अंदर रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार के गोले रखे देखे जा सकते हैं। इसके अलावा आईडीएफ सैनिकों को आरपीजी व अन्य हथियार और गोला-बारूद मिला। सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि किंडरगार्टन को खिलौनों को स्टोर करना चाहिए, न कि घातक हथियारों को।
- 50 बंधकों के बदले 3 दिन सीजफायर का प्रस्ताव
वीडियो में एक इमारत के संकरे कोने में एक-दूसरे पर मोर्टार के गोले फेंके हुए दिख रहे हैं। बता दें, गाजा का अस्पताल भी लड़ाई का नया केंद्र बन गए हैं। यहां सैकड़ों मरीज और हजारों अन्य लोग शरण लिए हुए हैं। इजरायल ने फलस्तीन समर्थक आतंकी संगठन हमास पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने और स्कूलों व अस्पतालों को अपने ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
हमास के हमदर्द क़तर ने रखा का संघर्षविराम प्रस्ताव
हमास के हमदर्द कहे जाने वाले कतर ने इस बीच गाजा में इजरायल के हमलों को रोकने के लिए हमास के कब्जे से 50 इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले गाजा में 3 दिन सीजफायर की बात कही है। हालांकि, इजरायल ने इस समझौते को लेकर खबर लिखे जाने तक तक अपनी सहमति नहीं दी थी। मध्यस्थता में शामिल एक कतरी अधिकारी ने कहा कि इस समझौते पर चर्चा चल रही है और अमेरिका के साथ समन्वय किया जा रहा है।
बता दें कि इजरायल-हमास जंग में अब तक दोनों पक्षों के 12000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं गाजा स्थित अल शिफा अस्पताल के नीचे सुरंग होने का पता चलने के बाद इजरायल सुरक्षा बल (आईडीएफ) लगातार अस्पताल को निशाना बना रहे हैं और इसमें वहां भर्ती मरीज व अन्य निर्दोष लोगों की भी जान जा रही है। अस्पताल के डायरेक्टर मुहम्मद अबू सल्मिया ने कहा है कि इजराइल की रेड में एक रात में 22 मरीजों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :
- World Cup 2023 Final: राजनेताओं ने दी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई, महाकाल मंदिर में भस्म आरती
- Silkyara Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिक 40 नहीं 41
- World Cup Final 2023: भारत-आस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल कल, पीएम मोदी और एंथनी सहित कई वीआईपी करेंगे शिरकत
Connect With Us: Twitter Facebook