Hamas commander Mahmoud al-Zaher ने किया पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाने का दावा

0
255
Hamas Commander Mahmoud Al-Zaher
हमास कमांडर महमूद अल जहर।

Aaj Samaj (आज समाज), Hamas Commander Mahmoud Al-Zaher, गाजा पट्टी/यरुशलम: इजरायल और फलस्तीन के आतंकी समूह हमास के बीच घमासान जारी है। दोनों पक्षों में आज युद्ध का छठा दिन है और इस बीच हमास कमांडर महमूद अल जहर ने पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाने का दावा किया है। उसने एक मिनट से अधिक का वीडियो जारी कर यह चेतावनी दी है। बता दें पिछले सप्ताहांत शनिवार अलसुबह से हमले के बाद हमास ने इजरायल के सैकड़ों नागरिकों को बधक बना रखा है और इस बीच हमास कमांडर ने उक्त धमकी दी है।

  • हमास आईएसआईएस जैसा आतंकवादी संगठन
  • हम हमास का नामोनिशान मिटा देंगे : इजरायल

इजरायल केवल पहला लक्ष्य : अल जहर

अल जहर ने वीडियो में कहा, इजरायल केवल पहला लक्ष्य है। उसने दावा किया कि 510 मिलियन वर्ग किमी वाली पूरी दुनिया एक ऐसे व्यवस्था के अंतर्गत आएगी, जहां कोई अन्याय नहीं होगा, न कोई जुल्म होगा और न कोई अपराध होगा, जैसा कि सभी अरब देशों, लेबनान व सीरिया आदि में फलस्तीनियों के साथ किया जा रहा है।

हमास के प्रत्येक सदस्यों की मौत तय : नेतन्याहू

हमास कमांडर के इस वीडियो के बाद ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर आतंकी संगठन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास के प्रत्येक सदस्यों की मौत तय है। उन्होंने कहा, हमास एक दाएश (आतंकी संगठन आईएसआईएस) है और हम उसे कुचल देंगे। जैसे दुनिया ने उसे नष्ट किया है, हम भी उसका नामोनिशान मिटा देंगे

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल के शहरों पर दागे थे हजारों रॉकेट

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर गाजा पट्टी हजारों रॉकेट दागे थे और इन हमलों में अबतक इजरायल के 1200 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में घायल हो गए हैं। इजरायल पर ताबड़तोड़ हमलों के बाद हमास के आतंकियों ने सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है। इस बीच इजरायल के पीएम और विपक्षी पार्टियों ने हमास के खिलाफ मिलकर ‘राष्ट्रीय आपातकाल की सरकार’ की स्थापना की है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook