Haryana Assembly Result: सिरसा में हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा चुनाव हारे

0
158
सिरसा में हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा चुनाव हारे
Haryana Assembly Result: सिरसा में हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा चुनाव हारे

कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया ने दर्ज की जीत
पंचकूला से जीते चंद्रमोहन बिश्नोई
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: सिरसा से हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा चुनाव हार गए है। गोपाल कांडा को कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने मात दी। गोकुल सेतिया पिछली बार मात्र कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे। अबकी बार गोकुल सेतिया ने कांडा को हराकर हार का बदला ले लिया। वहीं रानियां से रणजीत चौटाला चुनाव हार गए है। यहां से इनेलो-बसपा के सांझे उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने जीत दर्ज की है। रणजीत चौटाला ओमप्रकाश चौटाला के भाई है व अर्जुन चौटाला के रिश्ते में दादा लगते है। पंचकूला में भाजपा उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता चुनाव हार गए हैं। यहां कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई की जीत हुई है। पृथला में कांग्रेस के रघुवीर सिंह तेवतिया ने जीत दर्ज की है। वहीं बड़खल से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा ने चुनाव जीता।

यह भी पढ़ें :  Haryana Assembly Election Result : कालका से भाजपा की शक्ति रानी शर्मा की शानदार जीत