Ambala News : आधा मानसून गुजर गया है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं सूखा है। मानसून से पहले शहर में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए निगम ने फोगिंग की कोई योजना नहीं बनाई। यही नहीं निगम ने अभी तक फॉगिंग के लिए भी कोई शेड्यूल भी नहीं बनाया।

निगम ने पिछले सीजन में चार फोगिंग मशीन नई खरीदी थी। इनमें एक बड़ी और तीन छोटी मशीन थी। इसी तरह निगम के पास चार पुरानी छोटी मशीन हैं और एक मशीन बड़ी है। निगम ने अभी तक पुरानी मशीनों की रिपेयर भी नहीं करवाई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी कई दिनों से घर-घर में जाकर लारवा चेक कर रहे हैं।
विज्ञापन

शहर में 20 वार्ड, बारिश में होती है दिक्कत

दरअसल, शहर में नगर निगम के 20 वार्ड है। इन 20 वार्ड में निगम शेड्यूल बनाकर फॉगिंग करता है। यह शेड्यूल वार्ड पार्षद के पास भी होता है, जिससे कि उनको पता चल सके कि उनके वार्ड में कब फॉगिंग होगी, लेकिन अभी तक निगम ने फॉगिंग शेड्यूल तैयार नहीं किया। अगर बारिश होती है तो निगम की अधूरी तैयारी से शहर के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बीते वर्षों में भी फॉगिंग के लिए दिक्कत सामने आई थी। कुछ वार्डों में फॉगिंग की गई थी, जबकि कुछ वार्डों में वार्ड पार्षदों ने अपने खर्च पर मशीन लेकर खुद ही फॉगिंग कराई थी। कई समाजसेवी संस्थाओं ने भी फॉगिंग की थी।

स्वास्थ्य कर्मी कर रहे जागरूक

शहर में नगर निगम अपनी मशीन से फॉगिंग कराता है, जबकि दवा का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग का होता है। निगम शेड्यूल के अनुसार निगम से दवा लेता है। अभी शहर में कई खाली जगह ऐसी है, जहां पर बीते दिनों हुई बारिश से जलभराव हो गया है। शहर के रामबाग रोड के सामने खाली जगह पर भी जलभराव हो गया है, निगम अभी तक डेंगू और मलेरिया को लेकर सतर्क नहीं है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस माह के शुरुआत से ही ब्रीडिंग चेकर लगाए हैं, जिससे कि लोगों को डेंगू और मलेरिया के बारे में घर-घर जाकर जागरूक किया जा सके।

निगम के पास नई और पुरानी मिलाकर नौ फोगिंग मशीन है। इन मशीनों की जल्द सर्विस कराई जाएगी और फॉगिंग के लिए शेड्यूल भी तैयार किया जाएगा। निगम डेंगू और मलेरिया के लिए सतर्क है। शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग करवाई जाएगी।