हवालाती ने वीडियो कॉल से दिखाई जेल की बैरक, जेल अधीक्षक सस्पेंड

0
303
Halawati Showed Jail Barracks through Video Call
Halawati Showed Jail Barracks through Video Call

आज समाज डिजिटल, Faridkot News:
पंजाब सरकार ने फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में से एक हवालाती का वीडियो वायरल होने का ठिकरा जेल अधीक्षक पर टूटा। इस मामले में जोगिंदर पाल को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। बीएसएफ ने इसे कुछ समय पहले ही सरकार ने डेपुटेशन पर जेल अधीक्षक नियुक्त किया था।

अवैध हथियार के आरोप में था गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार फरीदकोट के कर्ण शर्मा ने अपने रिश्तेदार को वीडियो कॉल करके जेल की बैरकें दिखाई। उस रिश्तेदार ने वीडियो को एडिट करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले के मीडिया में आने पर जेल विभाग के डीआईजी ने पड़ताल की, जिसके बाद जेल विभाग ने जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबित अधिकारी का हेडक्वार्टर चंडीगढ़ रहेगा।

हवाली पर भी केस दर्ज, जांच शुरू

इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने हवालाती फरीदकोट निवासी कर्ण शर्मा के खिलाफ भी केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी कर ली गई है। पंजाब सरकार की सख्त हिदायतों के बावजूद फरीदकोट जेल में बंद कैदियों व हवालातियों से लगातार मोबाइल फोन बरामद हो रहे हैं और अभी तक न तो जेल प्रशासन और न ही पुलिस स्पष्ट कर सकी है कि आखिरकार जेल में फोन कैसे पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.