Youth Tourism Club of Hakevi : हकेवि के युवा पर्यटन क्लब ने किया माधोगढ़ किले का शैक्षणिक भ्रमण

0
190
माधोगढ़ किले का शैक्षणिक भ्रमण करते युवा पर्यटन क्लब के सदस्य।
माधोगढ़ किले का शैक्षणिक भ्रमण करते युवा पर्यटन क्लब के सदस्य। माधोगढ़ किले का शैक्षणिक भ्रमण करते युवा पर्यटन क्लब के सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज),Youth Tourism Club of Hakevi,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों ने माधोगढ़ किले का शैक्षणिक भ्रमण किया। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के युवा पर्यठन क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य प्रतिभागियों में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छता व पर्यटन के महत्त्व से अवगत कराना था। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर क्लब के सदस्यों को रवाना किया। कुलपति ने पर्यटन के क्षेत्र में महेंद्रगढ़ को विकसित करने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के टूरिस्ट इनफार्मेशन ऑफिसर संजय कुमार सचन तथा स्पिरिट ऑफ़ इंडिया हॉलिडे के सीईओ मनोज बाबर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रणबीर सिंह ने कहा कि विभाग पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन करता रहेगा। युवा पर्यटन क्लब के समन्वयक डॉ. विवेक बाल्यान ने बताया कि इस भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को युवा पर्यटन क्लब के सदस्य व शोधार्थी माधवरमन एवं सपना ने माधोगढ़ किले के ऐतिहासिक पक्षों से अवगत कराया। इस अवसर पर जागरूकता अभियान व स्वच्छता अभियान में सक्रिय प्रतिभागिता की। जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को पर्यटन के महत्त्व के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर संजय कुमार सचन व मनोज बाबर ने विद्यार्थियों को पर्यटन क्षेत्र और भविष्य में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। युवा पर्यटन क्लब की ओर से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहला स्थान विक्रम, दूसरा स्थान नेहा, तीसरा स्थान विनोद ने प्राप्त किया। आयोजन में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में डॉ. विवेक बाल्यन, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, श्री विकास सिवाच, विनीता मलिक, डॉ. नितिन गोयल, शिखा अहलावत ने आयोजन में सहयोग हेतु पर्यटन मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।