हकेवि में होगी अब चार वर्षीय बीए.बी.एड. की पढ़ाई

0
292
Hakevi will now have a four-year BA.B.Ed.
Hakevi will now have a four-year BA.B.Ed.
  • कुलपति बोले शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में योग्य शिक्षकों की उपलब्धता का मार्ग होगा प्रशस्त
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ अब चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए.बीएड. की पढ़ाई भी कराएगा। विश्वविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग के अंतर्गत इस पाठ्यक्रम को चलाने की राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई), नई दिल्ली ने मंजूरी दे दी है।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मिली मंजूरी

यह पाठ्यक्रम ऐसे विद्यार्थियों के लिए है जो शिक्षण के क्षेत्र में भविष्य निर्माण की चाह रखते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस नए कोर्स की शुरूआत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विशेष रूप से प्रशिक्षित की युवाओं की मांग को पूरा करने में यह पाठ्यक्रम निर्णायक भूमिका निभाएगा। यह पाठ्यक्रम रोजगार की अपार संभावनाएं उपलब्ध कराने वाला है और विश्वविद्यालय में इस पाठ्यक्रम की शुरुआत अवश्य ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों की प्राप्ति में मददगार होगी।

कुलपति ने इस पाठ्यक्रम को एनसीटीई से मिली मंजूरी के विषय में कहा कि यह पाठ्यक्रम शिक्षण-प्रशिक्षण का कार्य व्यावहारिक व वैज्ञानिक पद्धति के अनुरूप् करेगा। विश्वविद्यालय में यह पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2023-24 से उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में कुलपति ने शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा सहित सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि एनसीटीई द्वारा इस संबंध में नवंबर, 2022 में निरीक्षण किया गया था।

विश्वविद्यालय में इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत 50 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और सत्र 2023-24 में इस कोर्स में दाखिले होंगे। इस उपलब्धि के बाद प्रो. सारिका शर्मा ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार का आभार व्यक्त किया और विभाग के शिक्षकों के योगदान की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें –रामनगर करनाल में मेडिकल की दुकान पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने की रेड

यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

यह भी पढ़ें –  नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क :-डिप्टी सीएम

Connect With Us: Twitter Facebook