हकेवि सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

0
212
Hakevi seven day NSS camp ends
Hakevi seven day NSS camp ends

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का बुधवार को समापन हुआ। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने सात दिवसीय शिविर को स्वयंसेवको के लिए महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से अर्जित ज्ञान का लाभ समाज तक पहुंचेगा। इसी क्रम में आयोजन के मुख्य अतिथि महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, सोलन, हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. आर.के. गुप्ता ने कहा कि भारतीय स्काउट और गाइड संगठन भी विद्यार्थियों को कौशल विकास के अवसर प्रदान करने में बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है। उन्होंने महिला स्वयंसेवक को आत्मरक्षा एवं नए कौशल को आकार देने में साहसिक खेलों और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों के महत्त्व के बारे में भी बताया।

इसमें जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, प्राथमिक उपचार व योग का प्रशिक्षण रहे प्रमुख

विश्वविद्यालय में सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, प्राथमिक उपचार व योग का प्रशिक्षण प्रमुख रहे। आयोजन में प्रतिभागी स्वयंसेवको को विशेषज्ञों द्वारा शिक्षित, प्रशिक्षित व प्रोत्साहित किया गया। समापन सत्र में विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की निकिता कुमारी और एम.एड. के विकास को विश्वविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक घोषित किया गया। प्रो. आर.के. गुप्ता, एनएसएस अधिकारी डॉ. रेणु यादव, डॉ. प्रदीप यादव व एनएसएस समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook