आज समाज डिजिटल, अम्बाला।
Hair Is Thin : बाल किसी भी महिला का एक अहम् हिस्सा होता हैं इसलिए लड़कियां स्किन के साथ-साथ बालो का भी खास ख्याल रखती हैं। कभी−कभी बालों की केयर करने के चक्कर में वह अपने बालों को ही नुकसान पहुंचा देती हैं। खासतौर से अगर आपके बाल पतले हैं और आप अपने बालों की देख−रेख करने में गलती कर बैठती हैं तो इससे बालों को अधिक खामियाजा भुगतना पड़ता है।

Read Also : लू से बचने के घरेलू उपाय Avoid Heatstroke

Read Also : घर पर ही बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम Natural Sunscreen Cream

गीले बालों को बांधना

  • अगर आपके बाल गीले हैं तो ऐसे में उन्हें बांधना या पोनीटेल बनाने की भूल ना करें। यह आपके बालों को खासतौर से पतले बालों को काफी डैमेज कर सकता है। जब गीले बालों को बांधा जाता है तो इससे हेयर फॉल की समस्या शुरू हो सकती है।
  • आप अपने बालों को एक बार डिफरेंट लुक देने के लिए हेयर स्टाइलिंग व हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हों। लेकिन अगर आपके बाल बहुत अधिक पतले हैं तो ऐसे में बहुत अधिक हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से आपके हेयर डैमेज होते हैं।
    Read Also : रोजगार में बाधाएं हो तो ये करे उपाय Obstacles In Employment Do These Measures

  • अगर आपके बाल रूखे व बेजान नजर आते हैं। आपकी स्किन की तरह ही बालों को भी नमी की जरूरत होती है और अगर आप इस स्टेप को नजरअंदाज करती हैं तो इससे आपके पतले बाल और भी ज्यादा फलैट नजर आएंगे।
  • कई बार लड़कियां अपनी बालों की केयर करने व गंदगी व चिपचिपेन से बचने के लिए उसे हर दिन वॉश करती हैं।
  • हालांकि ऐसा करने से बाल और भी ज्यादा पतले व रूखे बन जाते हैं। जिससे वह कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इस स्थिति में बालों में आप डाई शैम्पू का इस्तेमाल करें। यह बालों से अतिरिक्त चिपचिपेपन को दूर करेगा।\

Read Also : खुद बनायें मनपसंद वेजिटेरियन चीला Make Favorite Vegetarian Cheela

Read Also : दीपक बारे जानें वास्तु टिप्स Vastu Tips For Deepak

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  

Connect With Us: Twitter Facebook