Hair fall: बालों को हेल्दी रखने के लिए महिलाएं हफ्ते में दो दिन बालों को अच्छी तरह से वॉश करती है। हेयर वॉश करने से बालों की अच्छी तरह से सफाई होती है लेकिन कई बार इनके टूटने और झड़ने समस्या शुरू हो जाती है। वहीं ऐसे में हेयर वॉश करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको हेयर वॉश के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं और अगर आप इस टिप्स को फॉलो करती हैं तो आपके बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम हो सकती हैं ।
सही शैम्पू का करें चुनाव
हेयर वॉश करने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि बाल इस तरह के हैं और बालों के अनुसार शैम्पू का इस्तेमाल करें दरअसल, गलत और कई तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करने से भी बालों के टूटने और झड़ने की समस्या पैदा हो सकती है। वहीं बालो को धोने के लिए सही शैम्पू का चुनाव करें और शैम्पू के इस्तेमाल के बाद कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें। कंडीशनरस्कैल्प पर नहीं बल्कि बालों पर लगाएं।
रोजाना न धोएं बाल
बालों को हेल्दी रखने के लिए इन्हें रोजाना न धोएं। बालों को हफ्ते में दो बार धोएं। वहीं बालों को धोने से 30 मिनट पहले इनपर तले लगाएं और अच्छी तरह मसाज करें और इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
इस तरह धोएं बाल
बालों को धोने के दौरान इस बात का ध्यान रखे कि बालो को रगड़ें नहीं बल्कि मसाज करते हुए बालों को धोएं। बालों को रगड़ने ये डैमेज हो सकते हैं।
नेचुरल तरीके से सुखाएं बाल
बालो को धोने के बाद इन्हें नेचुरल तरीके से सुखाएं। वहीं अगर आप बालों को हीटिंग टूल्स की मदद से सूखती हैं तो बालों के टूटने और झड़ने की समस्या शुरू हो सकती है। वहीं अगर आप हीटिंग टूल्स का इस्तेमॉल कर रही हैं तो इसका तापमान कम रखें।