Hair Care: अक्सर लोग अनेक लुक्स को चेंज करने के लिए और खुद फैशनेबल और ट्रेंडी रखने के लिए कोई न कोई बदलाव करते ही रहते हैं। वहीं,जब बात खुद के पर्सनेलिटी को चेंज करने कि आती है तो सबसे पहले शुरुआत बालों से ही होती है। अपने नेचुरल बालों का कलर देख के थक चुके होते हैं और उन्हें लगता है कि क्यों न कुछ नया ट्राई किया जाए।
कई बार इसका खामियाजा अच्छा भी नहीं होता है क्योंकि बाल बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होते हैं। जिन्हें डेमेज होने में चंद सेकेंड ही लगते हैं। इसलिए हेयर कलर ( Hair Colour) करने के विचार में हैं तो उससे पहले इन बातों पर जरूर गौर फरमा लें, वरना बाद में हेयर फॉल से लेकर और भी का तरह की प्रोब्लेम्स हो सकती हैं।
अपने हेयर के टेक्सचर को पहले अच्छे से समझ लें
सबसे पहले यदि आप फर्स्ट टाइम बालों में कलर करवाने जा रहे हैं तो अपने बालों की लेंथ और उनकी हेल्थ को चेक कर लें। कई बार ऐसा होता है कि बाल पहले से ही रूखे और बेजान होते हैं और उनके उपर कलर करवा लें तो वो और डैमेज हो जायेंगे। आपका लुक जो आप चाहते थे उसकी जगह कुछ और ही हो जाएगा। इसलिए रूखे, बेजान बालों का पहले ठीक तरह से ट्रीटमेंट करवाएं इसके बाद उनमें प्रिकॉशन के साथ कलर करवाएं।
प्रोफेशनल से सलाह लें और डेमेज बालों को स्वस्थ बनाएं
अगर आप प्लान कर रहे हैं कि फर्स्ट टाइम हेयर कलर करवाएंगे तो पहले किसी प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट या डॉक्टर से अच्छे से जांच परख कर लें। क्योंकि वो आपके बालों की जांच करके उनकी कंडीशन और टेक्सचर के अकॉर्डिंग ही ऐसा कलर बताएंगे जिसमें आपके बाल बेहद सुंदर भी लगे और हेयर कलर करने के बाद किसी तरह का कोई नुकसान भी न हो।
अच्छे से ये भी समझ लें की कैसा पाना चाहते हैं लुक
फर्स्ट टाइम कलर जो भी करवाने जा रहे होते हैं उन्हें ये जानना बेहद जरूरी होता है की वे आखिरकार किस तरह के लुक को प्रेफर करना हैं। यदि लाइट कर्ल करवाके फिर हेयर कलर करवाना है तो वो भी कर सकते हैं और स्ट्रेट करके करवाना है तो ये भी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
हेयर शेड को रखें ध्यान में
बालों में वही शेड चुने जो आपके बालों को और खूबसूरत बनाएं। हेयर कलर का चयन समझदारी के साथ करें। इसके अलावा आप स्टाइलिस्ट की मदद भी ले सकते हैं जो आपकी मदद करे आपके हेयर लुक को इंप्रूव करने में।
हेयर कलर करवाने के बाद किस तरह से रखें अपने बालों का ध्यान
आप भी शैंपू, कंडीशनर का इस्तेमाल करें जो आपके हेयर स्टाइलिस्ट के द्वारा बताया गया हो। समय समय में हेयर मास्क भी लगाते रहें। इसके अलावा ज्यादा तेज धूप में जाएं तो बालों को कवर कर लें, क्योंकि इससे हेयर डैमेज हो सकते हैं। इसके अलावा स्पा भी समय समय पर लेते रहें।