Hair care tips: दरअसल, जब आप गीले बालों में कंघी करते हैं, तो इससे स्कैल्प पर जोर पड़ता है। क्योंकि इस दौरान स्कैल्प के pore खुले हुए होते हैं, जिससे बाल कमजोर हो सकते हैं। साथ ही इसकी वजह से आपके बाल जड़ से भी टूट सकते हैं। बेहतर है कि आप बाल धोने के करीब 1 से 2 घंटे बाद ही बालों में कंघी करें।
कंघी करने का सही तरीका क्या है
– पहले बालों में सीरम लगाएं
– बालों पर कंघी करते ज्यादा जोर ना दें
– हाथों की उंगलियों से बालों को सुलझाने की कोशिश करें
कंघी करने से पहले अपने बालों में सीरम लगाएं, ताकि आपके बाल सॉफ्ट हो जाएं। इससे बालों पर कंघी करते समय ज्यादा जोर नहीं पड़ता है। साथ ही उलझे बालों की गांठे नहीं पड़ती हैं। ध्यान रखें कि अगर आपके बालों में काफी ज्यादा गांठे बनी है, तो इसे कंघी के बजाय अपने हाथों की उंगलियों से सुलझाने की कोशिश करें।
कंघी करते समय अगर आप अपने बालों को दो हिस्सों में बांटकर कंघी करते हैं, तो इससे कंघी करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। कोशिश करें कि कंघी करने के दौरान बालों के छोटे-छोटे हिस्से लें। इससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं।