Aaj Samaj (आज समाज),Hair Care Tips In Rainy Season, अंबाला :

बारिश के मौसम में भी बाल बेहद ही कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में हेयर केयर करना बेहद जरूरी हो जाता है। बालों को मजबूत बनाने के लिए जिस प्रकार हेल्दी डाइट लेना जरूरी होता है, ठीक उसी प्रकार इस बात का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी होता है कि बालों की सही से केयर की जाए। आज के लेख में हम आपको सही तरीके से बालों की केयर करना बताएंगे, ताकि इस मौसम में भी बाल कमजोर ना हों और उनकी शाइन बरकरार रहे।

बारिश में भीगने के बाद करें शैंपू

अगर आप बारिश में भीग गए हैं तो तुंरत ही बालों को शैंपू करें। इसके बाद आपके बालों से बारिश का पानी साफ हो जाएगा। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो बारिश के पानी की वजह से बाल झड़ने लगेंगे।

जरूरी है हेयर मसाज

बारिश के मौसम में हेयर मसाज बेहद जरूरी है। इससे बालों में मजबूती आती है। हेयर मसाज के लिए आप किसी भी हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल मजबूत होने के साथ शाइनी भी बनते हैं।
बारिश में जरूरी है कंडीशनर

बारिश के इस मौसम में बालों को कंडीशनर करना बेहद जरूरी है। इससे आपके बालों में नमी की कमी नहीं होगी और बाल सॉफ्ट रहेंगे।

बारिश के पानी से रहें दूर

कोशिश करें कि बारिश हो रही है तो अपने बालों को बारिश के पानी से बचा कर रखें। बारिश आने पर छाता लगा लें या कैप लगाकर बालों को बचाएं।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 18 July 2023 : व्यापारी वर्ग को सेल्स टीम बढ़ाने पर करना होगा फोकस, जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Demand Of CET Qualification : रोजगार की तलाश में युवा खा रहे सड़कों पर धक्के : ललित बुटाना

Connect With Us: Twitter Facebook