Hair Care Tips : रोजाना इस तरह करें बालों की देखभाल,और साथ ही इन बातों का रखें ध्यान

0
307
सुंदर काले और लंबे बाल
सुंदर काले और लंबे बाल

Aaj Samaj (आज समाज), Hair Care Tips, अंबाला :
हम सभी को सुंदर, काले और लंबे बाल पसंद होते हैं, लेकिन इसके लिए सही केयर करना जरूरी होता है। बालों की देखभाल में अगर थोड़ी सी भी लापरवाही की जाती है तो यह टूटने-झड़ने लगते हैं।

यह सब समस्या न हो, इसलिए आपको रोजाना अपने बालों की केयर करनी चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रोजाना आपको अपने बालों की देखभाल कैसे करनी चाहिए।

हेयर वॉश

बाल धोना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा स्कैल्प में इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए आपको हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार हेयर वॉश करना चाहिए। अपने हेयर टाइप के अनुसार शैंपू और कंडीशनर चुनें।

कंडीशनर

बालों को धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। इससे बाल अच्छे हो जाते हैं। कंडीशनर लगाने से आपके बाल फ्रिजी नहीं होंगे। जरूरत से ज्यादा कंडीशनर न लगाएं। एक ही कोट काफी है। कंडीशनर को बालों की जड़ और लंबाई में लगाएं, फिर बाल धो लें।(हेल्दी बालों के लिए टिप्स)

रोजाना करें बालों में कंघी

क्या आप भी उन लोगों में से एक हैं जो रोजाना बालों को कंघी नहीं करती हैं? अगर हां तो आपको इस आदत को छोड़ देना चाहिए। बिना बाल सुलझाए हेयर स्टाइल बनाने से बाल टूट सकते हैं। इसलिए बालों में रोजाना कंघी करनी चाहिए। इससे बाल सुलझे रहते हैं। (ड्राई हेयर केयर टिप्स)

साथ ही बाल टूटेंगे भी कम। इसके लिए आपको वाइड टूथ ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसके उपयोग से बाल कम टूटते हैं। इसके साथ समय-समय पर कंघी करें, क्योंकि बाल उलझ जाते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपके बाल ड्राई हैं तो बार-बार बाल नहीं धोने चाहिए। हेयर वॉश करते समय सही तरीका फॉलो करें। वरना आपके बाल झड़ने लगेंगे।

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा हेल्दी रहे तो ऑयलिंग जरूर करें। बिना तेल लगाएं बालों को वॉश करने से बचें। तेल लगाने से आपके बालों को पोषण मिलेगा, जिससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे।

स्कैल्प को साफ रखें। अगर आपका स्कैल्प साफ रहेगा तो बाल अच्छे रहेंगे। साथ ही यह बालों की ग्रोथ को भी प्रमोट करता है।

यह भी पढ़ें : Bike Theft Incidents:मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Trilochan Singh: करनाल की जनता के लिए मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए

Connect With Us: Twitter Facebook