Hair care : घर पर ही तैयार करें ये हर्बल ऑयल

0
229
एलोवेरा का इस्तेमाल

Hair care : तेल बालों को पोषक तत्व प्रदान करता है। इसलिए अधिकतर बड़े-बुजुर्ग बालों में तेल लगाने की सलाह देते हैं। बालों में मसाज करने से आपका दिमाग शांत होता है, साथ ही स्ट्रेस दूर होता है। बरसात के सीजन में बाल काफी ज्यादा चिपचिपे और बेजान नजर आते हैं। साथ ही इस मौसम में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। जैसे- बालों का झड़ना, बाल सफेद होना, दो मुंहे बाल इत्यादि। बालों की इन समस्याओं से राहत पाने के लिए ऑयलिंग करना एक मात्र बेहतरनी उपाय है। घर पर तैयार हेयर ऑयल से बालों की इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है। साथ ही इन हेयर ऑयल के इस्तेमाल से आपके बाल लंबे और घने हो सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में घर पर हेयर ऑयल बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिससे आपको कई फायदे हो सकते हैं। चलिए जानते हैं

आंवला का तेल

आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आंवला का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इतना ही नहीं, बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए भी आप आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर तैयार आंवा हेयर हेयर से झड़ते और टूटते बालों की समस्या से राहत पाया जा सकता है। घर पर आंवला हेयर ऑयल बनाने के लिए 3 से 4 आंवला लें। इसे काटकर सूखने के लिए डालें। जब यह अच्छी तरह सूख जाए, तो 1 कटोरी लें। इसमें 2 चम्मच शीशम ऑयल, 4 चम्मच वर्जिन नारियल तेल मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके गर्म करें। इसके बाद इस तेल को ठंडा होने दें। बाद में इस तेल को 1 बोतल में घर लें। लीजिए आपका ऑलवा हेयर ऑयल तैयार है। इसे आप सप्ताह में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। इससे आपको बालों की मजबूती बढ़ेगी।

करी पत्ता और नारियल का तेल

साउथ इंडियन फूड्स में करीपत्ता की इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है। इसके अलावा इन फूड्स में नारियल तेल का भी मिश्रण होता है। इसलिए अधिकतर साउथ-इंडियन्स के बाल काफी काले होते हैं। करी पत्ता का इस्तेमाल न सिर्फ आप खाने में कर सकते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल हेयर ऑयल बनाने के लिए भी किया जा सकता है। नारियल का करी पत्ता का मिश्रण काफी बेहतरीन है। ये दोनों सामाग्री बालों में मेलनिन को बढ़ाने का कार्य करता है। इसमें मौजूद विटामिन बी बालों को अंदर से मजबूत करता है। साथ ही इससे आपके बालों में काफी अच्छी खूशबू भी आती है। इस तेल को तैयार करने के लिए 1 कटोरी नारियल तेल लें। इसमें कुछ करी पत्तियां डालें। अब दोनों को गर्म करें। बाद में इसे ठंडा करके एक बोतल में रख दें। जरूरत पड़ने पर इस तेल से अपने सिर की मसाज करें। इससे आपको काफी फायदा होगा।

गुड़हल का तेल

गुड़हल के फूलों से तैयार चाय का सेवन करने से वजन कम होता है। इसके अलावा गुड़हल के फूलों के कई अन्य फायदे भी हैं। गुड़हल विटामिन ए, विटामिन सी और कई मिनरल्स गुणों से भरपूर होता है। अगर आप किसी हेयर पैक में गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके बालों की चमक बढ़ती है। इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल से आपके बाल काफी ज्यादा काले भी होते हैं। गुड़हल के फूलों से आप घर पर होममेड तेल भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आधा कप गुड़हल की पत्तियां लें। इसमें गुड़हल के 5 से 6 फूलों को मिक्स करें। अब इन फूल और पत्तियों को धूप में अच्छे से सुखाएं। इसके बाद इस तेल में आधा कप नारियल तेल मिक्स करें। इस तेल को अच्छी तरह मिक्स करके, एक बोतल में बंद करके रख दें। जब भी आप बाल में तेल लगाएं, तो इसे हल्का गुनगुना करके लगाएं। इससे आपको ठंडक मिलेगी। साथ ही मन को काफई राहत मिल सकता है।

एलोवेरा तेल

स्किन की कई समस्याओं को दूर करने के लिए हम एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बालों को सॉफ्ट और शाइनिंग बनाने के लिए भी डायरेक्ट एलोवेरा जेल एप्लाई करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप घर पर एलोवेरा ऑयल भी तैयार कर सकते हैं। इस तेल के इस्तेमाल से आपके बालों की चमक दोगुना बढ़ेगी। साथ ही बालों की अन्य समस्या भी दूर हो सकती है। एलोवेरा ऑयल तैयार करने के लिए 1 कढ़ाई में 2 कप नारियल तेल डालें। इसमें 5 से 6 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। अब इसे करीब 5 मिनट तक पकाएं। इसके बाद आप इसमें मेंहदी की कुछ पत्तियां डालें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। बता दें कि एलोवेरा में अमीनो एसिड्स होता है, जो बालों को मजबूती  प्रदान करता है।