चंडीगढ़: होम अप्लायंसेस एवं कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्लोबल लीडर तथा लगातार 10 सालों तक बड़े अप्लायंसेस में दुनिया के नं. 1 ब्रांड, हायर ने क्लासिक ड्युअल ज़ोन वाईनसेलर्स की अपनी नई शृंखला, डब्लूएस-137जीडीएआई एवं डब्लूएस-53जीडीएआई प्रस्तुत की है, जो भारत में वाईन प्रेमियों का स्वाद और ज्यादा उत्तम बना देंगी। हायर के नए वाईनसेलर्स में रेड एवं व्हाईट वाईन को स्टोर करने के लिए अत्याधुनिक डिज़ाईन है, जो विंटेज़ वाईंस की परफेक्ट एजिंग व प्रिज़र्वेशन के लिए आदर्श तापमान सुनिश्चित करता है।इन वाईन सेलर्स में क्रमश: 137 एवं 53 बोतलें स्टोर करने की क्षमता है और इन्हें पृथक तापमान मोड्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है, ताकि रेड एवं व्हाईट वाईंस का स्वाद एवं टैक्सचर आदर्श स्थिति में बना रहे। श्री एरिक ब्रैगेंज़ा, प्रेसिडेंट, हायर इंडिया ने कहा, ‘‘भारत में वाईन की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, हाई-एंड वाईन सेलर्स घरेलू बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। हमारे नए तैयार किए गए ड्युअल ज़ोन वाईनसेलर्स के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को उनकी जीवनशैली के अनुरूप एक अद्वितीय अनुभव देना चाहते हैं। हमारे सभी उत्पादों में इनोवेशन की शुरुआत हायर पर हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस नए उत्पाद के साथ हमें अपनी शृंखला मजबूत करने की खुशी है, जिसकी मदद से हम ‘इंस्पायर्ड लिविंग’ के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं।’’
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…