डीसी शांतनु शर्मा ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज की शिकायत पर लिया संज्ञान
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हैफेड मैनेजर मुकेश कुमार को सिरसा के डीसी डीसी शांतनु शर्मा ने चार्जशीट कर दिया है। डीसी शांतुन शर्मा ने यह कार्रवाई कैबिनेट मंत्री अनिल विज की शिकायत पर की। मैनेजर मुकेश कुमार धान खरीद को लेकर आढ़तियों से 130 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मांगने का आरोप है। दो माह पहले यहां हुई शिकायत निवारण समिति की बैठक में भाजपा नेता एवं हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार ने विज से शिकायत की थी कि डबवाली में धान की खरीद हो रही है।
आढ़तियों से मांगा 130 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन
किसान अपना धान मंडी में लेकर आ रहे हैं। मैनेजर मुकेश कुमार धान खरीद को लेकर अपनी मनमानी कर रहा है। मैनेजर आढ़तियों से 130 रुपए मांगता है। जबकि आढ़ती का कहना है कि उसे 48 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलता है। इस पर विज नाराज हो गए और उन्होंने प्रबंध निदेशक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए थे। लेकिन दो माह तक मामला शांत रहा। जब विज दोबारा शिकायत निवारण समिति की बैठक में शामिल होने वाले थे, तब भी मामला शांत रहा, लेकिन जैसे ही विज ने सरकार के प्रति अपना रुख कड़ा किया, डीसी शांतनु शर्मा ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी।
निलंबित करने को लिखा पत्र
डीसी ने चेयरमैन की जांच रिपोर्ट के आधार पर हैफेड के प्रबंधक निदेशक को हैफेड के मैनेजर मुकेश कुमार को चार्जशीट करने के साथ-साथ निलंबित करने को भी लिखा है। पत्र में उन्होंने मैनेजर को तुरंत प्रभाव से सिरसा से स्थानांतरित किए जाने की बात भी कहीं है। अहम बात यह है कि 29 जनवरी 2025 को उपायुक्त शांतनु शर्मा की ओर से यह पत्र हैफेड प्रबंधक निदेशक को जारी किया गया है। अब देखना यह है कि प्रबंधक निदेशक इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करते हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : कांग्रेस और आप भ्रष्टाचार के प्रतीक : पीएम