HAFED Chairman Kailash Bhagat : सरकार अंत्योदय की भावना से जन कल्याणकारी योजनाओं को कर रही है लागू

0
218
लोगों को संबोधित करते हुए व स्टॉलों का अवलोकन करते हुए चेयरमैन कैलाश भगत।
लोगों को संबोधित करते हुए व स्टॉलों का अवलोकन करते हुए चेयरमैन कैलाश भगत।

Aaj Samaj (आज समाज), HAFED Chairman Kailash Bhagat, मनोज वर्मा, कैथल:
भाजपा के वरिष्ठ नेता व हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में आ रही जागरूकता वैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी है। इस वैन के माध्यम से लोगों को यह स्पष्ट संदेश है कि सरकार अंत्योदय की भावना से जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। सरकार का मकसद पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देना है। केंद्र व प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू कर रही है।

चेयरमैन कैलाश भगत मंगलवार को गांव मानस में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक ही लक्ष्य है कि गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम शुरू हुए हैं। गांव-गांव यह यात्रा पहुंच रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसमें लोगों की मूलभूत समस्याओं को भी सुना जाता है और संबंधित अधिकारियों से समस्या का समाधान करवाया जाता है।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के सपने को साकार करने में केंद्र व राज्य सरकार अपना कार्य प्रभावी रूप से कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश नई ऊंचाईयां छू रहा है। करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है, जिससे देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है।

आज पूरी पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है, जो भी संबंधित लाभार्थी है, उन तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, जिससे जहां संबंधित व्यक्ति को सीधा लाभ मिलता है और उसके समय की बचत होती है, वहीं बिचौलिया राज को भी समाप्त किया गया है। गांव जगदीशपुरा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी नेता राजपाल तंवर ने शिरकत करते हुए संबंधित लाभार्थियों को लाभान्वित किया और विकसित राष्ट्र की शपथ भी दिलवाई।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर बीजेपी नेता सुरेश गर्ग, सुरेश क्योडक़, कृष्ण ढुल, विरेंद्र छौत, कर्मबीर, लोकेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, रामकुमार गर्ग, राजेंद्र खुराना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Reliance Jio’s 4G Network : आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बजेगी मोबाइल की घंटी, कुटी गांव पहुंचा जियो मोबाइल नेटवर्क

यह भी पढ़ें  : BJP Leader Gaurav Mittal Padla : भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का उत्थान करना

Connect With Us: Twitter Facebook