Had to take care of social distancing, Who does FIR against you – Digvijay Singh: सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखना था, आप पर कौन करता एफआईआर-दिग्विजय सिंह

0
257

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना होने की खबर के बाद उन पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा। उन्होने कहा कि आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए था। आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। आप पर कैसे करते। बता दे कि इसके पहले शिवराज सिंह ने ट्वीट कर अपने कोरोना पाजिटिव होने की सूचना दी और अपील की थी जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वह कोरोना टेस्ट करा लें और खुद को क्वारनटीन कर लें। जिस पर रिएक्ट करते हुए कांग्रेस नेता ओर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा, दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस नेएफआईआर दर्जकर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख्याल रखें।