Hacks: अगर आपकी साड़ी का ब्लाउज भी हो गया है टाइट तो अपनाइए ये हैक्स

0
82
blouse

Hacks: साड़ी खरीदना हमें पसंद होता है। लेकिन जब बात आती है इसके ब्लाउज को सिलवाने की तो इसके लिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन को सर्च करते हैं। इसे फिर उसी डिजाइन के हिसाब से तैयार करवाते हैं। लेकिन इसके बाद भी फिटिंग सही नहीं आती है। कभी ब्लाउज टाइट रहते हैं, तो कई बार ब्लाउज में झोल आ जाता है। ऐसे में आप इसे आर्टिकल में बताए गए तरीके से सही कर सकते हैं। इससे आपका ब्लाउज दोबारा पहनने में आ जाएगा।

ब्लाउज हुक में लगाएं चूड़ी

अगर आपका ब्लाउज टाइट हो गया है, तो इसके हुक निकालकर इसमें चूड़ी का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको एक बड़ी चूड़ी लेनी है। इसके बाद इसको पीछे बैक पर लगाकर दोनों तरफ से सिलाई करनी है। इस तरीके से आपकी चूड़ी फिक्स हो जाएगी। साथ ही, आपको दोबारा फिटिंग करवाने के लिए ब्लाउज टेलर को नहीं देना पड़ेगा। इसे करने में आपको सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा।

ब्लाउज में नीचे की तरफ लगाएं डोरी

अगर आपको लग रहा है कि ब्लाउज कमर से टाइट हो गया है, तो इसके लिए आप पीछे की तरफ डोरी लगाएं। इसके बाद इसे बो की तरह बांधे। कोशिश करें कि डोरी ब्लाउज की मैचिंग हो ताकि इसमें लुक अच्छा लगे। इसके अलावा आप इसमें उसी फैब्रिक की डोरी का इस्तेमाल करें। इससे आपका ब्लाउज भी फैंसी लगेगा। साथ ही, आपको उसे दोबारा सही करवाने की जरूरत नहीं पडे़गी।

ब्लाउज को सही करने के लिए डबल डोरी का करें इस्तेमाल

कई बार होता है कि ब्लाउज ज्यादा टाइट हो जाता है। ऐसे में आप डबल डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको कंधे के पास वाले हिस्से में भी डोरी लगानी पड़ेगी। साथ ही, नीचे की तरफ भी आपको दो डोरी थोड़ी-थोड़ी जगह छोड़कर लगानी होगी। इससे आपके ब्लाउज की फिटिंग अच्छी आ जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

आप ब्लाउज की फिटिंग के लिए किसी भी एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें, तो कलर का ध्यान रखें।
अगर आप डोरी लगा रही हैं, तो कलर कंट्रास्ट के हिसाब से लगाएं।
आपके ब्लाउज में ज्यादा एक्सेसरीज का इस्तेमाल न करें। इससे आपका ब्लाउज खराब दिखेगा।
ब्लाउज को सही नाप देकर ही डिजाइन करवाएं।