Aaj Samaj (आज समाज),Hacked Facebook Account, मनोज वर्मा, कैथल:
प्राय: देखने में आ रहा है कि आजकल हैकर फेसबुक अकाउंट हैक करके उनके परिचितों से पैसा मांग रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा आमजन को समय समय पर साइबर ठगों से सतर्क रहने बारे जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कैथल पुलिस द्वारा इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। यह सब कैसे हो रहा है और हमें इससे कैसे बचना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी उपासना ने बताया कि इस प्रकार के अपराधी उन लोगों का फायदा जरूर उठाते हैं जिन लोगों ने आज तक अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड भी चेंज नहीं किया और अपना जो पासवर्ड रखा है या तो मोबाइल नंबर या तो अपना नाम या तो 12345 इत्यादि रखा है।

आमजन में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो यह सोचते हैं कि उनकी फेसबुक आईडी हैक नहीं होगी ,परंतु आप सभी ध्यान दें कि आपने लास्ट टाइम अपना फेसबुक का पासवर्ड कब चेंज किया और क्या रखा है। बहुत सारे लोगों को तो यह भी पता नहीं होगा कि उनका पासवर्ड क्या है। इसलिए सबसे पहले सभी अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड चेंज कर लें तथा अपने अकांउट का स्ट्रांग पासवर्ड रखें।

पासवर्ड के अंदर स्पेशल कैरेक्टर शब्दो का प्रयोग अवश्य करें : एसपी

एसपी ने कहा कि अपने पासवर्ड के अंदर स्पेशल कैरेक्टर शब्दो का प्रयोग अवश्य करें। इस प्रकार के अपराधी आपकी फेसबुक आईडी को हैक कर लेते है और जो भी लोग आपकी फ्रेंड लिस्ट में होंगे उनको मैसेंजर पर चैट करेंगे। सभी को अलग-अलग से चैट करके उनको मैसेज करेंगे कि मेरा एक्सीडेंट हो चुका है या मेरे घर में कोई बीमार है या मैं हॉस्पिटल में हूं और मुझे इमरजेंसी में कुछ पैसों की जरूरत है और जिस आदमी को यह मैसेज जाएगा, अगर वह आपका अच्छा दोस्त हुआ तो कई बार वह बिना आप को फोन किए जाने अनजाने में वह राशि उनके द्वारा बताए गए किसी खाते में या पेटीएम में डाल देगा और बाद में उसको पता लगेगा कि वह तो ठगी का शिकार हो चुका है।

इसलिए सबसे पहले अपनी फेसबुक को हैक होने से बचाने के लिए अपना पासवर्ड बदलें। एसपी ने बताया कि कई बार अपराधी आपकी प्रोफाइल के फोटो की कॉपी करके आपके नाम से एक और आईडी फेसबुक पर बना लेता है तथा आपके ही दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है। आपके बहुत सारे दोस्त जाने अनजाने में उस फेसबुक आईडी को आपकी आईडी समझ कर दोबारा फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते है तथा उसके दोस्त बन जाते है और फिर दोबारा ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए आप अपने फेसबुक पर आपकी जो प्रोफाइल पिक्चर लगा रहे हैं उसको गार्ड करें।

अगर आपकी फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है और आप उसको प्रयोग कर पा रहे हैं तो आप सबसे पहले उसकी सेटिंग में जाकर रिकवरी ईमेल और रिकवरी मोबाइल नंबर को बदल दे तथा अपना पासवर्ड बदल कर स्ट्रांग पासवर्ड रखें। एसपी ने बताया कि अगर आपकी फेसबुक आई डी हैक हो चुकी है और उसका रिकवरी ईमेल रिकवरी मोबाइल नंबर भी बदला जा चुका है और आप उसको प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं तब आपको तुरंत उसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाना या नजदीकी साइबर सेल में जाकर करें। आपका ईमेल और आपका जो मोबाइल नंबर था उसको बदल दिया गया है, इसको जानने के लिए आप फॉरगेट पासवर्ड की ऑप्शन पर जाएं वहां पर अगर वह मोबाइल नंबर किसी और का दिख रहा है तो आप समझ जाएंगे कि आपकी फेसबुक आईडी का ईमेल और पासवर्ड चेंज हो चुका है।

तो वह बात आप पुलिस अधिकारी को य साइबर सेल के अधिकारी को जरूर बताएं कि मेरी ईमेल आईडी का पासवर्ड और ईमेल रिकवरी दोनों चेंज हो चुके हैं। ताकि उस आईडी को वह अधिकारी फेसबुक के माध्यम से इपोस्टर अकाउंट रिपोर्ट करके उस फेसबुक आईडी को डिलीट करवा सके। अपनी फेसबुक आईडी को डबल डबल सिक्योर करें। सेटिंग में जाकर आपको एक ऑप्शन आएगा, आपको यह बताया गया होगा कि आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे करने हैं। अगर आप टू स्टेप वेरिफिकेशन रखेंगे तो आपकी आईडी को कोई हैक नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें  : Narcotics Control Bureau : एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में 466 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook