इशिका ठाकुर, करनाल:
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने गुरुवार को रेलवे रोड एसबीएस मार्केट से की। जुमलेबाजी कर देश और प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है।

बीजेपी के शासनकाल में बढ़ी महंगाई: सुमिता सिंह

सरकार की गलत नीतियों से युवा बेरोजगारी से महिलाएं एवं आमजन महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के मुकाबले बीजेपी के शासनकाल में महंगाई बहुत बढ़ गई है। जिसे लोग साफ तौर पर देख पा रहे हैं कांग्रेस के शासनकाल में युवाओं को रोजगार मिल रहा था लेकिन भाजपा ने प्रत्येक वर्ग के साथ झूठे वादे किए हैं।रेलवे रोड पर दुकानदारों से मिलकर राहुल गांधी जी ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर जो पत्र देश की जनता के नाम लिखा उसे दुकानदारों को दिए। इस मौके पर जयपाल मान ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से आम आदमी ठगा सा महसूस कर रहा है।

अभियान में ये लोग रहे मौजूद

अधिकतर दुकानदारों में सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर नाराजगी देखने को मिली। अभियान में शामिल जयपाल मान, अमित, अनिल सैन, विमल सचदेवा, बिट्टू, संधू रानी कंबोज, ऋषि खुराना, राकेश कक्कड़, मित्रपाल, चंद्रपाल कंबोज, अकल दिन, रणवीर, हितेश जैन, राकेश पुरी, बिन्नी आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें –छोटे हाथी का टायर फटने से दो लोगों की मौत

यह भी पढ़ें –आने वाली 12 तारीख को दौड़ेगा करनाल

यह भी पढ़ें – राज्य के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता अब 28 तक कर सकते हैं आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook